16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Winter Office Outfit For Women: सर्दियों में ऑफिस पहनकर जाएं ये आउटफिट और पाएं स्मार्ट लुक

Winter Office Outfit For Women: सर्दियों में आप भी ऑफिस जाने के लिए आउटफिट ढूंढ रही हैं तो इस आर्टिकल में कुछ आउटफिट आइडियाज के बारे में जान सकती हैं. इन आउटफिट से आप स्मार्ट लुक पा सकती हैं.

Winter Office Outfit For Women: अगर आप भी ऑफिस जाती हैं और सर्दियों में स्टाइलिश लुक बनाए रखना चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. सही आउटफिट से आप अच्छा लुक आसानी से पा सकती हैं और ठंड के मौसम में को खुद को गर्म भी रख सकती हैं. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कुछ आउटफिट आइडियाज जिन्हें आप ऑफिस पहनकर जा सकती हैं. 

ब्लेजर और ट्राउजर को करें ट्राई (Blazer And Trousers)

Blazer And Trousers
Blazer and trousers ( ai image)

सर्दियों में आप स्मार्ट लुक पाना चाहती हैं तो आउटफिट में ब्लेजर और ट्राउजर को ट्राई कर सकती हैं. इन दोनों का कॉम्बिनेशन आपको गर्म रखता है और फॉर्मल और क्लासी लुक भी देता है. आप ब्लेजर में ब्लू, ब्लैक या ब्राउन रंग को चुन सकती हैं.  

वूलन सूट को करें ट्राई ( Woolen Suit)

Woolen Suit
Woolen suit ( ai image)

सर्दियों में ऑफिस के लिए वूलन सूट अच्छा और आरामदायक ऑप्शन है. आप सिंपल या हल्के एम्ब्रॉयडरी वाले सूट डिजाइन को पहन सकती हैं. इसके साथ स्टोल या शॉल डालने से आपका लुक और भी अच्छा बन जाता है. फुटवियर में आप जूती को पहन सकती हैं.

हाई नेक स्वेटर और पैंट ( High Neck Sweater And Pants)

High Neck Sweater With Pant
High neck sweater with pant

ऑफिस लुक के लिए आप हाई नेक स्वेटर और पैंट को ट्राई कर सकती हैं. इस आउटफिट से आप स्मार्ट और एलिगेंट लुक पा सकती हैं. आप क्रीम, ग्रे या ब्लैक कलर के हाई नेक स्वेटर के साथ गहरे रंग के पैंट को पहन सकती हैं.

लॉन्ग कोट और ट्राउजर (Long Coat And Trouser)

Long Coat With Trouser
Long coat with trouser (ai image)

सर्दियों में ऑफिस के लिए लॉन्ग कोट और ट्राउजर का कॉम्बिनेशन देखने में बेहद स्टाइलिश लगता है. आप लॉन्ग कोट और ट्राउजर के साथ स्कार्फ को पहन सकती हैं. सिंपल इयररिंग्स और हाथों में घड़ी को भी पहनें. इससे आपका पूरा लुक देखने में बहुत अच्छा लगेगा. 

यह भी पढ़ें- Winter Top Design Ideas: सर्दियों में आसानी से पाएं ग्लैमरस लुक, ट्राई करें ये खूबसूरत टॉप आइडियाज

यह भी पढ़ें- Winter Fashion Tips: गर्म कपड़ों में भी दिखें फैशनेबल और एलिगेंट, अपनाएं ये आसान टिप्स

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel