14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Winter Care Tips: सर्दियों में फटने लगती है नाखून के चारों तरफ की स्किन ये 5 तरह से करें केयर

Winter Care Tips : सर्दियों में नाखून के चारों तरफ की स्किन का फटना और सूखना आम समस्या है, ये समस्याएं खासकर ठंडी हवाओं और कम आर्द्रता के कारण होती हैं, कुछ इस प्रकार कर सकते है उंगलियों की केयर.

Winter Care Tips: सर्दियों में नाखून के चारों तरफ की स्किन का फटना और सूखना आम समस्या है, ये समस्याएं खासकर ठंडी हवाओं और कम आर्द्रता के कारण होती हैं, जिससे त्वचा में नमी की कमी हो जाती है और वो सूखने लगती है, अगर आप भी सर्दियों में इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो यहां दिए गए कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप नाखूनों और उनकी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं:-

– हाइड्रेटेड रखें अपनी त्वचा

सर्दियों में सबसे जरूरी चीज है अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखना, इसके लिए आप मॉइस्चराइजर का नियमित इस्तेमाल करें, खासतौर पर नाखूनों के चारों ओर की त्वचा को अच्छे से मॉइस्चराइज करें, अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा सूखी है, तो आप ओवरनाइट मॉइस्चराइजिंग मास्क भी लगा सकते हैं, ताकि रातभर त्वचा को नमी मिले.

Also read : Vidur Niti: सबसे बड़ा दुख क्या है? सबसे बड़ा सुख क्या है? पढ़िए ऐसे ही कुछ विदुर नीतियां

– नाखूनों की तेल से मसाज करें

नाखूनों और उनकी आसपास की त्वचा को सॉफ्ट रखने के लिए आप रोज़ नाखूनों की तेल से मसाज करें, आप जैतून का तेल, नारियल का तेल या किसी भी अच्छे नाखून तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, तेल न सिर्फ नाखूनों को मजबूत करता है, बल्कि यह सूखी और फटी हुई त्वचा को भी नमी प्रदान करता है.

Also read : Weight Loss Story : बिना किसी डाईट फॉलो किए महिला ने घटाया 130 से सीधा 64 किलो वजन कम, जानिए पूरी स्टोरी

– ग्लव्स का इस्तेमाल करें

सर्दी में बाहर निकलते वक्त हमेशा ग्लव्स पहनें, ठंडी हवा और बाहरी प्रदूषण नाखूनों और हाथों की त्वचा को और भी सूखा कर सकते हैं, ग्लव्स आपके हाथों और नाखूनों को सुरक्षित रखते हैं और उन्हें सर्दी से बचाते हैं, अगर आप रसोई में काम कर रहे हैं, तो रबर के ग्लव्स पहनना न भूलें, ताकि हाथों की त्वचा और नाखून रसायनों से प्रभावित न हों.

– नाखूनों को काटते वक्त सावधानी बरतें

सर्दियों में नाखूनों को काटते वक्त ध्यान रखें कि नाखून बहुत छोटा न काटें, क्योंकि इससे त्वचा और नाखून के आस-पास की जगह में जलन और घाव हो सकते हैं, नाखूनों को नियमित रूप से ट्रिम करें, लेकिन ज्यादा कटाई से बचें, साथ ही, नाखूनों के चारों ओर के क्यूटिकल्स को भी सावधानी से मैनीक्योर करें, ताकि त्वचा न फटे.

Also read : Premanand Ji Maharaj Quotes: कोई भी व्यक्ति आपको दुःख नहीं देता, पढ़िए ऐसे ही कुछ खास कोट्स

– गर्म पानी में न डालें हाथ

सर्दियों में गर्म पानी से हाथ धोना या नहाना कई लोगों की आदत होती है, लेकिन यह नाखूनों और त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है, बहुत गर्म पानी से नहाने से त्वचा में नमी की कमी हो सकती है, जिससे वह और अधिक सूखने लगती है, हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और हाथ धोने के बाद नमी को बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें.

Also read : Vidur Niti: सबसे बड़ा दुख क्या है? सबसे बड़ा सुख क्या है? पढ़िए ऐसे ही कुछ विदुर नीतियां

अंत में, यह कहना जरूरी है कि सर्दियों में नाखूनों और उनकी त्वचा की देखभाल का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है, नियमित देखभाल से आप अपनी त्वचा को सर्दियों के दौरान भी नरम, स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें