Why You Shouldn’t Hang Towels In The Bathroom: क्या आप भी नहाने के बाद अपनी तौलिया को बाथरुम की राॅड पर वापस टांग देते है.यह आपकी एक छोटी-सी आदत आपके लिये कितना खतरनाक हाे सकता है इसका आपको अंदाजा नहीं है.बाथरूम के नम और बंद वातावरण में तौलिये में बैक्टीरिया फंगस और कीटाणुओं के लिये परफेक्ट जगह बना जाती है.ऐसे में अगली बार जब आप बाथरुम में तौलियों को रखें तो एक बार इन बातों पर जरुर ध्यान दें.
तौलिया बाथरूम में क्यों नहीं टांगना चाहिए
- बाथरूम में नहाने या गर्म पानी के इस्तेमाल के बाद नमी बहुत देर तक बनी रहती है.
- गीले तौलिए को जब इस नम जगह में टांगा जाता है तो वह ठीक से सूख नहीं पाता है.
- तौलिए में फंसी नमी गर्मी और हमारे शरीर से आए डेड स्किन सेल्स जीवाणुओं और फफूंदी के लिए तेजी से बढ़ने का अड्डा बन जाते हैं.
- जब आप टाॅयलेट फ्लश करते हैं तो हवा में छोटे-छोटे जीवाणु के कण फैल जाते हैं.ये कण 6 फीट तक हवा में जा सकते हैं और बाथरूम की सतहों जिसमें आपके तौलिए भी शामिल है उस पर बैठ सकते हैं.
- इससे मुंहासे, दाने, खुजली और फंगल संक्रमण जैसी त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
तौलिया को सुखाने का सही तरीका
- तौलिए को पूरी तरह फैलाकर टांगें: तौलिए को किसी हुक के बजाय उसे पूरा फैलाकर टांगें ताकि हवा का संचार हर तरफ हो और वह जल्दी सूखे.
- वेंटिलेशन: नहाने के बाद बाथरूम के एग्जॉस्ट फैन को कम से कम 30 मिनट तक चलाकर रखें या खिड़की खोल दें ताकि नमी बाहर निकल जाए.
- धूप: यदि संभव हो तो तौलिए को धूप वाली और हवादार जगह पर जैसे बालकनी या बाहर सुखाना सबसे अच्छा होता है क्योंकि सूरज की रोशनी कीटाणुओं को मारने में मदद करती है.
Also Read : How to keep House Warm Without Heater: बिना हीटर के घर को रखें गर्म,सर्दियों में अपनाएं ये 5 टिप्स

