12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Why You Shouldn’t Hang Towels In The Bathroom: तौलिया बाथरूम में टांगना हो सकता है बेहद खतरनाक

Why You Shouldn't Hang Towels In The Bathroom: जानिए क्यों गीला तौलिया बाथरूम में टांगना आपके लिए खतरनाक हो सकता है.नमी और बैक्टीरिया से स्किन इंफेक्शन फंगस और एलर्जी का खतरा बढ़ता है. सुरक्षित और साफ तौलिया रखने के आसान टिप्स यहां जानें.

Why You Shouldn’t Hang Towels In The Bathroom: क्या आप भी नहाने के बाद अपनी तौलिया को बाथरुम की राॅड पर वापस टांग देते है.यह आपकी एक छोटी-सी आदत आपके लिये कितना खतरनाक हाे सकता है इसका आपको अंदाजा नहीं है.बाथरूम के नम और बंद वातावरण में तौलिये में बैक्टीरिया फंगस और कीटाणुओं के लिये परफेक्ट जगह बना जाती है.ऐसे में अगली बार जब आप बाथरुम में तौलियों को रखें तो एक बार इन बातों पर जरुर ध्यान दें.

तौलिया बाथरूम में क्यों नहीं टांगना चाहिए

  • बाथरूम में नहाने या गर्म पानी के इस्तेमाल के बाद नमी बहुत देर तक बनी रहती है.
  • गीले तौलिए को जब इस नम जगह में टांगा जाता है तो वह ठीक से सूख नहीं पाता है.
  • तौलिए में फंसी नमी गर्मी और हमारे शरीर से आए डेड स्किन सेल्स जीवाणुओं और फफूंदी के लिए तेजी से बढ़ने का अड्डा बन जाते हैं.
  • जब आप टाॅयलेट फ्लश करते हैं तो हवा में छोटे-छोटे जीवाणु के कण फैल जाते हैं.ये कण 6 फीट तक हवा में जा सकते हैं और बाथरूम की सतहों जिसमें आपके तौलिए भी शामिल है उस पर बैठ सकते हैं.
  • इससे मुंहासे, दाने, खुजली और फंगल संक्रमण जैसी त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

तौलिया को सुखाने का सही तरीका

  • तौलिए को पूरी तरह फैलाकर टांगें: तौलिए को किसी हुक के बजाय उसे पूरा फैलाकर टांगें ताकि हवा का संचार हर तरफ हो और वह जल्दी सूखे.
  • वेंटिलेशन: नहाने के बाद बाथरूम के एग्जॉस्ट फैन को कम से कम 30 मिनट तक चलाकर रखें या खिड़की खोल दें ताकि नमी बाहर निकल जाए.
  • धूप: यदि संभव हो तो तौलिए को धूप वाली और हवादार जगह पर जैसे बालकनी या बाहर सुखाना सबसे अच्छा होता है क्योंकि सूरज की रोशनी कीटाणुओं को मारने में मदद करती है.

Also Read : How to keep House Warm Without Heater: बिना हीटर के घर को रखें गर्म,सर्दियों में अपनाएं ये 5 टिप्स

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel