Viral Video: समोसा भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्नैक्स में से एक है. मैश किए हुए आलू, हरी मटर, और मसालों की स्वादिष्ट स्टफिंग से भरी हुई गहरी तली हुई डिश एक बेहतर स्नैक्स है. इस प्यारे स्नैक से जुड़ी कोई भी जानकारी या खबर समोसा खाने के शौकीनों के लिए जानना बेहद जरूरी हो गया है. दरअसल इन दिनों समोसा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसपर लगातार लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है.
अगर आपको समोसा पसंद है तो आपको समोसे के बारे में इस असामान्य पोस्ट को देखना चाहिए जो सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है. एक ट्विटर यूजर ने फूड जॉइंट से समोसे की तस्वीर शेयर की. तस्वीर में अगरबत्ती को एक टेबल पर कुछ दूरी पर रखे समोसे में रखा हुआ भी दिखाया गया है. तस्वीर में कुछ जलेबियां भी हैं जो एक थाली में रखी हुई हैं. पोस्ट पर लिखा है, 'अगरबत्ती के स्टैंड के रूप में एक समोसे का इस्तेमाल होता देख रहा हूं.
बता दें कि यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो को अब तक 183.4K व्यूज और 4K से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक समोसा प्रेमी ने मजाक में कहा, "एक समोसे के शौकीन के रूप में, इस स्थिति को देखकर दिल दहल जाता है.