16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lunch Box Love: पति के लंच को पैक करने से पहले एक बाइट क्यों खाती हैं ट्रेसी? वजह प्यारी है…

Lunch Box Love: अमेरिका की ट्रेसी हॉवेल की लव-स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बड़ा सवाल यह है कि ट्रेसी पति के लंच बॉक्स से एक बाइट क्यों खाती हैं? यहां पढ़िए प्यारी वजह.

आपने बॉलीवुड मूवी लंचबॉक्स देखी होगी. मूवी में दो दिलों के बीच प्यार का जरिया एक लंचबॉक्स बनता है. रियल लाइफ में लंचबॉक्स जैसी लव-स्टोरी देखने को मिले तो आप क्या करेंगे? यह प्यार भरी स्टोरी ट्रेसी और क्लीफोर्ड की है. अमेरिका की ट्रेसी हॉवेल की लव-स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बड़ा सवाल यह है कि ट्रेसी पति के लंच बॉक्स से एक बाइट क्यों खाती हैं? यहां पढ़िए प्यारी वजह.

Also Read: रेमो डिसूजा यानी डांस के पावर हाउस… इतने फिट इंसान को हार्ट अटैक क्यों? पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट
फेसबुक पर ट्रेसी-क्लीफोर्ड की लव-स्टोरी

अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली ट्रेसी हॉवेल ने फेसबुक पर जिंदगी के एक वाकये को शेयर किया. उन्होंने पोस्ट में पति के लंचबॉक्स से हर दिन एक बाइट खाने के कारण को बताया. ट्रेसी ने लिखा हमारी शादी को 41 साल हो चुके हैं. मैं हर दिन अपने पति के लिए लंच पैक करती हूं. एक दिन क्लीफोर्ड ने कहा अगर साथ में लंच किया जाए तो पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ जाता है. इसलिए उन्होंने पति के लंचबॉक्स में खाना पैक करने के पहले एक बाइट खा लेती हैं. एकबार क्लीफोर्ड ने बताया किसी ने उनके लंचबॉक्स में पैक सैंडविच की एक बाइट खा ली. जब मैंने उनको सारी बात बताई तो वो बेहद खुद हुए. मैं उनको लंच पर ज्वाइन नहीं कर सकती. लेकिन, लंच में उनके साथ होती हूं.

https://www.facebook.com/tracy.howell.184/posts/3408243862638628
Also Read: एंजेलिना जॉली के ‘भूत’ ने Instagram पर डाली भद्दी तसवीर, कोर्ट से 10 साल की जेल
सोशल मीडिया पर लव-स्टोरी वायरल…

फेसबुक पर ट्रेसी हॉवेल की पोस्ट को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. ट्रेसी हॉवेल ने सैंडविच की फोटो भी पोस्ट की है. उनकी पोस्ट पढ़ने के बाद कई यूजर्स ने ट्रेसी को प्यारे-प्यारे मैसेज किए. कुछ यूजर्स ने लिखा दोनों की लव स्टोरी बड़ी प्यारी है. कुछ यूजर्स ने दोनों की लंबी उम्रे और खुश रहने की शुभकामना दी. वाकई ट्रेसी हॉवेल की जिंदगा का यह खास वाकया बेहद प्यारा है. उनकी लव-स्टोरी भी अनमैच्ड है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel