Very Simple Mehndi Design For Hands: नया साल आते ही त्योहारों और शादियों का सीजन शुरू हो जाता है. ऐसे खास मौकों पर मेहंदी हर महिला की खूबसूरती को और निखार देती है. अगर आप आसान, सुंदर और जल्दी बनने वाली मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई मेहंदी डिजाइन को आसानी से हाथों में लगा सकती हैं. ये मेहंदी डिजाइन खास उन लोगों के लिए है जो कम समय में हल्की और साफ मेहंदी लगाना चाहती हैं. इसे आप रोजाना, छोटे फंक्शन या त्योहारों पर आसानी से बना सकती हैं.
पीकॉक मेहंदी डिजाइन | Peacock Mehndi Design

पीकॉक मेहंदी डिजाइन रचने के बाद हाथों की खूबसूरती को चार चांद लगा देती हैं. इस डिजाइन को देखकर आप आसानी से अपने हाथों में लगा सकते हैं. इसे बनाना आसान होता है और रचने के बाद खूब सुंदर लगता है.
सिंपल मेहंदी डिजाइन | Simple Mehndi Design

सिंपल मेहंदी डिजाइन में हल्के फूल, बेल और सीधी लाइन होती हैं. इसे बनाना आसान होता है और कम समय लगता है. इस तरह की मेहंदी डिजाइन हर उम्र की महिलाओं के लिए सही रहता है और हर मौके पर अच्छा लगता है.
सिंपल अरेबिक मेहंदी डिजाइन | Simple Arabic Mehndi Design

अरेबिक मेहंदी डिजाइन में बेल और फूलों का डिजाइन होता है, जो हाथ के एक साइड से शुरू होकर उंगलियों तक जाता है. ये हर खास मौके पर हाथों में लगाना बेस्ट होगा.
गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन | Gol Tikki Mehndi Design

गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन हाथों के बीज गोल आकार में बनाया जाता है. इसके चारों ओर छोटे डॉट्स या पत्तियां बनाई जाती हैं. ये डिजाइन देखने में क्लासी लगती है और त्योहारों या किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट होता है.
यह भी पढ़ें: Mehndi Design Easy And Beautiful: आर्टिस्ट की तरह आप भी लगा लेंगी मेहंदी, यहां देखें सिंपल और ब्यूटीफुल डिजाइन
यह भी पढ़ें: Mehndi Design: पिया के नाम रचाएं ये खास मेहंदी डिजाइन, दूल्हे राजा की थम जाएंगी नजरें

