8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Very Simple Mehndi Design For Hand: अपने हाथों को सजाएं आर्टिस्ट की तरह, यहां देखें सिंपल मेहंदी डिजाइन 

Very Simple Mehndi Design For Hands: जिन लोगों को मेहंदी लगाना नहीं आता, वे भी अब आसानी से अपने हाथों में मेहंदी रचा सकती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको सिंपल मेहंदी डिजाइन आइडियाज बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप बिना किसी परेशानी के खुद अपने हाथों पर बना सकती हैं.

Very Simple Mehndi Design For Hands: नया साल आते ही त्योहारों और शादियों का सीजन शुरू हो जाता है. ऐसे खास मौकों पर मेहंदी हर महिला की खूबसूरती को और निखार देती है. अगर आप आसान, सुंदर और जल्दी बनने वाली मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई मेहंदी डिजाइन को आसानी से हाथों में लगा सकती हैं. ये मेहंदी डिजाइन खास उन लोगों के लिए है जो कम समय में हल्की और साफ मेहंदी लगाना चाहती हैं. इसे आप रोजाना, छोटे फंक्शन या त्योहारों पर आसानी से बना सकती हैं. 

पीकॉक मेहंदी डिजाइन | Peacock Mehndi Design 

Peacock Mehndi Design 
Peacock mehndi design 

पीकॉक मेहंदी डिजाइन रचने के बाद हाथों की खूबसूरती को चार चांद लगा देती हैं. इस डिजाइन को देखकर आप आसानी से अपने हाथों में लगा सकते हैं. इसे बनाना आसान होता है और रचने के बाद खूब सुंदर लगता है. 

सिंपल मेहंदी डिजाइन | Simple Mehndi Design 

Simple Mehndi Design 
Simple mehndi design 

सिंपल मेहंदी डिजाइन में हल्के फूल, बेल और सीधी लाइन होती हैं. इसे बनाना आसान होता है और कम समय लगता है. इस तरह की मेहंदी डिजाइन हर उम्र की महिलाओं के लिए सही रहता है और हर मौके पर अच्छा लगता है. 

सिंपल अरेबिक मेहंदी डिजाइन | Simple Arabic Mehndi Design 

Simple Arabic Mehndi Design 
Simple arabic mehndi design 

अरेबिक मेहंदी डिजाइन में बेल और फूलों का डिजाइन होता है, जो हाथ के एक साइड से शुरू होकर उंगलियों तक जाता है. ये हर खास मौके पर हाथों में लगाना बेस्ट होगा. 

गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन | Gol Tikki Mehndi Design 

Gol Tikki Mehndi Design 
Gol tikki mehndi design 

गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन हाथों के बीज गोल आकार में बनाया जाता है. इसके चारों ओर छोटे डॉट्स या पत्तियां बनाई जाती हैं. ये डिजाइन देखने में क्लासी लगती है और त्योहारों या किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट होता है. 

यह भी पढ़ें: Mehndi Design Easy And Beautiful: आर्टिस्ट की तरह आप भी लगा लेंगी मेहंदी, यहां देखें सिंपल और ब्यूटीफुल डिजाइन 

यह भी पढ़ें: Mehndi Design: पिया के नाम रचाएं ये खास मेहंदी डिजाइन, दूल्हे राजा की थम जाएंगी नजरें

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel