Vegetable Chop: शाम में लगी है भूख और खाने का मन है कुछ क्रिस्पी, मसालेदार और टेस्टी तो आप वेजिटेबल या वेज चॉप बना सकते हैं. सब्जियों और मसालों के मेल से बना वेज चॉप एक परफेक्ट स्नैक रेसिपी है. आप इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें आपको इसका फ्लेवर मार्केट के वेजिटेबल चॉप के जैसा ही लगेगा.
वेजिटेबल चॉप बनाने के लिए सामग्री
- आलू – 2 उबले हुए
- गाजर- 1
- मटर- 3-4 बड़े चम्मच
- हरी मिर्च- 1-2 बारीक कटा हुआ
- मूंगफली- 2 बड़े चम्मच फ्राई की हुई
- धनिया पाउडर- एक छोटा चम्मच
- गरम मसाला- आधा छोटा चम्मच
- बीटरूट- 1
- नमक- स्वादानुसार
- अदरक- 1 बड़ा चम्मच कद्दूकस किया हुआ
- जीरा- 1 छोटा चम्मच
- लौंग- 2
- मैदा- 2 चम्मच
- तेल
- ब्रेड क्रम्बस- एक कप
- हल्दी पाउडर- आधा छोटा चम्मच
- धनिया पत्ते
यह भी पढ़ें- Homemade Cheese Recipe: पिज्जा के लिए अब घर पर तैयार करें पेफेक्ट मोजरेला चीज, आसान स्टेप में कम चीजों की मदद से
वेजिटेबल चॉप बनाने की विधि
- वेजिटेबल चॉप बनाने के लिए आप आलू को उबाल कर रख लें. अब गाजर, बीटरूट को कद्दूकस कर लें. आप इसमें अपनी पसंद की सब्जियों को भी डाल सकते हैं. आप इसमें बारीक कटा बीन्स को भी डाल दें.
- अब आप एक कढ़ाई को गरम करें और इसमें आप तेल को भी डाल दें. तेल जब गर्म हो जाए तो इसमें जीरा और लौंग को डाल दें. इसमें अब कद्दूकस किया हुआ अदरक और बारीक कटी हरी मिर्च को भी डाल दें. अब इसमें आप गाजर और बीटरूट को भी डालकर भुने. जब ये पक जाए तब आप उबले हुए आलू, मूंगफली को डाल दें और मटर को भी मिक्स कर दें.
- इन सब चीजों को अच्छे से मिक्स करें और नमक, धनिया पाउडर और गरम मसाला को डाल दें. अब आप इसमें हल्दी पाउडर को भी मिक्स कर दें. कुछ मिनट तक मसालों को पकाएं और फिर धनिया पत्ती को इसके ऊपर डाल दें.
- वेज चॉप बनाने के लिए आप एक कटोरे मैदे में पानी डालकर घोल तैयार करें. ब्रेड क्रम्बस को एक प्लेट में रखें.
- तैयार किए हुए स्टफिंग को आपको लंबा रखना है टिक्की के जैसे गोल नहीं करना है. इसको आप मैदे के घोल में डालें और अच्छे से कोट करें. इसको अब ब्रेड क्रम्बस से कोट करें और कढ़ाई में तेल गर्म करें. सारे चॉप को ऐसे ही तैयार कर लें. गर्म तेल में इसे बारी-बारी से फ्राई कर लें. फ्राई हो जाने के बाद आप इसको चटनी के साथ शाम के नाश्ते में एंजॉय करें.
यह भी पढ़ें-Mishti Doi: गर्मी में लें ठंडे स्वीट ट्रीट का मजा, मिष्टी दोई बनाने के लिए फॉलो करें ये आसान रेसिपी