29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu Tips: घर में किस जगह आपको लगाना चाहिए आईना? जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा होता है. सही तरह से की गयी चीजें सकारात्मक नतीजे दे सकती है जबकि, गलत ढंग से की गयी चीजों के नतीजे गलत ही होते हैं.

Vastu Tips: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा होता है. नया घर बनाने से लेकर उसके लिए की जाने वाली शॉपिंग तक करने से पहले वास्तु शास्त्र का ध्यान रखा जाता है. कहा जाता है अगर चीजें वास्तु के अनुसार हो तो उसके परिणाम काफी ज्यादा सकारात्मक होते हैं वहीं, अगर चीजें शास्त्र के अनुसार हों तो परिणाम भी नकारात्मक ही आते है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आपको घर के किस कमरे में किस जगह आईना रखना चाहिए. तो चलिए जानते हैं.

क्या बेडरूम में आईना लगाना सही?

वास्तु शास्त्र की अगर मानें तो आपको अपने बेडरूम में आईना नहीं लगाना चाहिए. अगर आप अपने कमरे के दक्षिण-पश्चिमी दिशा में आईना रखते हैं तो आपसी मतभेद और झगड़े बढ़ सकते हैं. ऐसा करने से घर में रहने वाले लोगों के बीच आपसी व्यवहार सही नहीं रहता है. ध्यान में रखें कि अगर आप कमरे में आईना रखते हैं तो उसे ढककर रखें. ध्यान में रखें कि जब आप सो रहे हों तो आपके शरीर का कोई भी हिस्सा आईने में दिखाई नहीं देना चाहिए.

Also Read: VASTU TIPS: अपने घर में अभी लगाएं ये पौधे, होगी धन की बारिश

ड्रेसिंग रूम में आईना कहां रखें

अगर आपके घर में एक्स्ट्रा जगह है तो ऐसे में आपसे ड्रेसिंग एरिया अलग से बनवाने की सलाह दी जाती है. वास्तु के अनुसार मुख्य बेडरूम के साथ एक अटैच ड्रेसिंग रूम बनवाना सही होता है. इस कमरे में आईने को उत्तर या पूर्व दिशा की ओर स्थापित करें. ध्यान में रखें कि आईना चार से पांच फ़ीट लंबा हो. आपको अपने ड्रेसिंग रूम में सामान भी ज्यादा नहीं रखना चाहिए. सामान और जगह को मैनेज करके रखें ताकि वह भरा हुआ या फिर उलझा हुआ न लगे.

बच्चों के कमरे में इस जगह लगाएं आईना

अगर आपके बच्चे आप से अलग अपने कमरे में रहते हैं तो उनके कमरे में भी आईना लगाने से पहले वास्तु का खास ध्यान रखें. अगर आप आईना सही दिशा में नहीं रखते हैं तो ऐसे में इसका सीधा असर उनकी पढ़ाई पर पड़ता है. केवल यहीं नहीं, उनके व्यवहार पर भी नकारात्मक असर पड़ता है. गलत दिशा में आईना रखने से उन्हें चीजों में फोकस करने में भी परेशानी होती है.

Also Read: Vastu Tips: नवरात्रि के हर दिन पहने अलग रंग के कपड़े, हमेशा बनी रहेगी कृपा

बेडरूम में कहां लगा सकते हैं आईना

अगर आप अपने कमरे में आईना लगाने की सोच रहे हैं तो आपको उसे उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. आप अगर चाहें तो इसे उत्तर/पूर्व दिशा में की दीवार पर भी लगा सकते हैं. आपको बस इतना ध्यान में रखना है कि आईने की जो छाया है वह कमरे की एंट्री पर नहीं पड़ना चाहिए. ऐसा होना शुभ नहीं माना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें