Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा बताया गया है. जब आप वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन सही तरीके से करते हैं तो ऐसे में इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही शुभ और समृद्ध होते हैं. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो इसके परिणाम भी नकारात्मक हो सकते हैं. हमारे वास्तु शास्त्र में आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी कुछ उपायों का वर्णन किया गया है. इसमें कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें अगर आप अपने घर की दक्षिण दिशा में लाकर रख देते हैं तो आपके जीवन में देखते ही देखते पैसों का आना शुरू हो जाता है. इन चचीजों को दक्षिण दिशा में रखने मात्र से आपको आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
दक्षिण दिशा में रखें तिजोरी
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने घर की उत्तर दिशा में तजोरी या फिर अलमारी को रख देना चाहिए. आपको सिर्फ इस बात का ख्याल रखना है कि आप इसे इस तरह से स्थापित करें कि इसका पृष्ठ भाग दक्षिण दिशा की तरफ रहे और इसका जो मुख है वह उत्तर दिशा की तरफ हो. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको जीवन में कभी भी पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. इसके अलावा आपके जीवन में पैसों का आना और भी ज्यादा बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल करने वाला हो जाता है बर्बाद, कई तरह की मुसीबतों का टूट पड़ता है पहाड़
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर इन चीजों को खुला रखने वाला बनता है गरीबी और दरिद्रता का शिकार, समय रहते जरूर जान लें
शीशा रखना भी बेहद शुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने घर के दक्षिण दिशा में एक बड़ा आइना स्थापित करना चाहिए. ऐसा करना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके जीवन में चल रहा बुरा समय खत्म होता है और चीजें बेहतर होनी शुरू हो जाती है. इसके अलावा जब आप ऐसा करते हैं तो वास्तु दोषों से भी आपको छुटकारा मिल सकता है.
दक्षिण दिशा में रखें बिस्तर का सिराहना
अगर आप जीवन में अच्छे परिणामों की चाह रखते हैं तो ऐसे में आपको अपने बिस्तर के सिराहने को दक्षिण दिशा की तरफ करके रखना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके घर और जीवन में शांति बनी रहती है. आपको इस बात का ख्याल रखना है कि आपका सिर दक्षिण दिशा की तरफ और आपके पांव उत्तर दिशा की तरफ हों.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: क्या होगा जब आप अपने घर पर रखना शुरू कर देंगे मोर के पंख? जानें होश उड़ाने वाले फायदे
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.