Vastu Tips for Wallet: ज्योतिष की तरह ही वास्तु शास्त्र का जीवन में बहुत महत्व है. वास्तु के विपरीत चलने पर वास्तु दोष लग जाता है. इससे आर्थिक तंगी, कर्ज और घर में कलह जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
वास्तु दोष की वजह घर की गलत दिशा ही भी बल्कि घर के अंदर रखा सामान और पैसे रखनी वाली जगह भी बन सकती है. पैसे रखनी वाली जगह में से एक है पर्स. पर्स में पैसों के रख रखाव से लेकर उसमें रखें उल्टे सीधे सामान से भी वास्तु दोष लग सकता है.
अगर आप पर्स में इन 6 चीजों को रखते हैं तो लक्ष्मी आपके द्वार तक नहीं पहुंचतीं. खूब मेहनत करने पर भी पर्स खाली रहता है. बनते काम बिगड़ जाते हैं और व्यक्ति पर कर्ज चढ़ जाता है. तो आइए जानते हैं पर्स में कौन सी चीजें रखने से वास्तु दोष लगता है:
पुराने बिल और फालतू रद्दी व कागज
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में भूलकर भी कोई पुराना बिल और फालतू रद्दी व कागज नहीं रखने चाहिए. इसे धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. यह वास्तु दोष की वजह बनता है, जिससे आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है. व्यक्ति के पर्स में पैसा भी नहीं टिकता.
किसी भी व्यक्ति की तस्वीर
पर्स में किसी भी व्यक्ति का फोटो नहीं रखना चाहिए. चाहे फिर वह जीवित हो या मृत हो. ऐसा करना वास्तु दोष माना जाता है. वास्तु के हिसाब से पर्स में किसी देवी देवता की तस्वीर भी नहीं रखनी चाहिए. ऐसा अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति के ऊपर कर्ज चढ़ता है.
पैसे को तोड़ मरोड़कर रखना
कुछ लोगों की आदत होती है कि वह पर्स में पैसों को तोड़ मरोड़कर छिपाकर रखते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. पैसे को सीधे खोलकर पर्स में रखना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. वहीं पर्स में पैसे तोड़ मरोड़कर रखने से वास्तु दोष लगता है. व्यक्ति पर आर्थिक संकट बढ़ता है.
चाबी
वास्तु के अनुसार, पर्स में कभी भी चाबी नहीं रखनी चाहिए. पर्स में चाबी रखने से व्यक्ति के जीवन में दरिद्रता प्रवेश होता है. घर में नकारात्मक एनर्जी आती है. इसे बचने के लिए पर्स में भूलकर भी चाबी न रखें.
कटे फटे नोट
पर्स में कभी भी कटे फटे नोट नहीं रखने चाहिए. अगर आपके पर्स में कोई कटा फटा नोट है तो उसे बदल दें. साथ ही फटे हुए पर्स का भी इस्तेमाल न करें. इसे मां लक्ष्मी नाराज होती है. पर्स नया और उसके सही नोट रखने चाहिए.
उधार का पैसा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में कभी भी उधार का पैसा नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से वास्तु दोष लगता है. इसे व्यक्ति पर कर्ज चढ़ता है. उसे आर्थिक रूप से नुकसान भी हो सकता है. तो इन 6 चीजों को पर्स में रखने से वास्तु दोष लगता है और धन की देवी लक्ष्मी रूठ जाती हैं. अगर आप इन चीजों को अपने पर्स से निकाल देंगे तो आपके आर्थिक हालात में सुधार आएगा और आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847