22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good luck tips for money in hindi: तिजोरी के पास ये चीजें रखने से होती है धन की हानि, जानें क्या नहीं करें

Good luck tips for money in hindi: आप अपने घर में धन को आकर्षित करने के लिए धन भाग्य के लिए कुछ वास्तु टिप्स का भी पालन कर सकते हैं. हालांकि कई बार हम जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो हमारे दुर्भाग्य का कारण बन जाती हैं.

Vastu Tips For Money: वास्तु शास्त्र पांच तत्वों – जल, अग्नि, अंतरिक्ष, वायु और पृथ्वी के साथ सद्भाव में रहने पर महत्वपूर्ण महत्व रखता है. ये तत्व ब्रह्मांड की सभी ब्रह्मांडीय ऊर्जाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. चूंकि पैसा हमारे जीवन में एक अभिन्न भूमिका निभाता है, इसे प्राप्त करना इन सभी तत्वों के तालमेल पर निर्भर करता है. आप अपने घर में धन को आकर्षित करने के लिए धन भाग्य के लिए कुछ वास्तु टिप्स का भी पालन कर सकते हैं. हालांकि कई बार हम जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो हमारे दुर्भाग्य का कारण बन जाती हैं. आइए जानते हैं कि वो कौन सी चीजें हैं जिन्हें तिजारी के पास रखते समय सावधानी बरतने की जरूरत है.

तिजारी के पास न रखें झाड़ू

झाड़ू को कभी भी तिजोरी के पीछे या पास नहीं रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस अलमारी या तिजोरी में आप पैसे रखते हैं उसके पीछे झाडू रखने से धन की हानि हो सकती है.

किचन में कभी भी दवा का डिब्बा न रखें

किचन में कभी भी दवा का डिब्बा न रखें. वास्तु शास्त्र के अनुसार इसका प्रभाव परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर पड़ता है.

बाथरूम का दरवाजा न रखें खुला

घर में स्नानघर और शौचालय का दरवाजा जब आवश्यकता न हो तो खुला नहीं छोड़ना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे घर और व्यापार में लगातार धन हानि होती रहती है.

तिजोरी के पास न रखें जूठे बर्तन

अगर आपने तिजोरी के पास जूठे बर्तन रखे हैं तो तिजोरी के पास रखे जूठे बर्तन आपको कंगाल बना सकते हैं. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि गलती से भी तिजोरी को झूठे हाथों से न छुएं.

तिजोरी के अंदर लाल रंग के कपड़े का प्रयोग करें

तिजोरी में मां लक्ष्मी का वास होता है और तिजोरी के अंदर हमेशा लाल रंग के कपड़े का ही प्रयोग करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी के अंदर या बाहर काले कपड़े का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और आपको धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Also Read: personality test: कैसी है आपकी पर्सनालिटी अपने Pinky finger की लंबाई से जानिए, लक्षण और व्यवहार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel