22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गलती से भी मेन गेट पर न रखें ये 3 चीजें नहीं तो हो जाएंगे कंगाल, छिन जाएगी घर की शांति

Vastu Tips: गलती से भी मेन गेट पर न रखें झाड़ू, मनी प्लांट और जूते-चप्पल. हीं तो मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज और घर में बरकत खत्म हो जाएगी.

Vastu Tips: कई बार हम अपने घर के हर कोने की सफाई और सजावट पर तो खास ध्यान देते हैं, लेकिन मेन गेट यानी मुख्य द्वार को नजरअंदाज कर देते हैं. यही वास्तु दोष की वजह की वजह बन जाती है. वास्तु शास्त्र में मुख्य दरवाजे को सिर्फ प्रवेश द्वार नहीं, बल्कि ऊर्जाओं का द्वार माना गया है. यहीं से सकारात्मक और नकारात्मक दोनों शक्तियां घर में प्रवेश करती हैं. ऐसे में दरवाजे के आसपास की चीजों का रखरखाव आपकी आर्थिक स्थिति, रिश्तों और मानसिक शांति को प्रभावित कर सकता है. आइए जानते हैं तीन ऐसी आम चीजें, जिन्हें अगर आप मेन गेट के पास रखते हैं, तो वो मां लक्ष्मी की कृपा को रोक सकती हैं और घर में तनाव, धन की कमी और कलह ला सकती हैं.

मुख्य द्वार के पास न रखें जूते-चप्पल

हममें से ज्यादातर लोगों की आदत घर घुसने के स्थान पर ही जूते-चप्पल बाहर उतारने की आदत रहती है. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल रखना अशुभ माना जाता है. यह न केवल दरवाजे की सुंदरता और ऊर्जा को रोकता है, बल्कि इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं. ऐसा माना गया है कि जिस घर के मेन गेट पर गंदे और बिखरे जूते पड़े हों, वहां धन की आवक रुक जाती है और खर्चे बढ़ जाते हैं. घर के मुख्यद्वार पर जूते चप्पल रखने की बजाय उसके लिए एक स्टैंड बनाएं और उसे मुख्य द्वार से थोड़ा दूर रखें.

Also Read: यंग एज में ही बालों की सफेदी ने बढ़ा दी टेंशन तो अपनाएं ये देसी नुस्खे, हफ्ते भर में लौट जाएगी चमक

मनी प्लांट को बाहर नहीं, अंदर रखें

मनी प्लांट को लेकर बहुत लोगों की मान्यता है कि इसे घर के बाहर लगाने से पैसा आता है. लेकिन वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट को कभी भी घर के मुख्य दरवाजे या बाहर नहीं लगाना चाहिए. यह पौधा मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. लेकिन जब हम इसे घर के मेन गेट या घर के बाहर लगाते हैं तो हर आने-जाने वाले की नजर उस पर पड़ती है. इससे बुरी नजर का खतरा बढ़ जाता है, जो सीधे घर की आर्थिक स्थिरता को प्रभावित कर सकता है. इसलिए मनी प्लांट को घर के भीतर उत्तर-पूर्व दिशा में रखें, जहां किसी की नजर उस पर न पड़ें.

झाड़ू को मेन गेट पर रखना भी शुभ नहीं

झाड़ू को अक्सर हम कहीं भी रख देते हैं. कभी गैलरी या मेन गेट के पास या फिर सीढ़ियों के कोने में. लेकिन वास्तु और धार्मिक मान्यता दोनों के अनुसार, झाड़ू को घर के मुख्य द्वार पर नहीं रखना चाहिए. झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक भी माना जाता है. झाड़ू को गलत स्थान पर रखना मां लक्ष्मी का अनादर करना है. इससे घर में कलह बढ़ जाता है और धन की हानि होती है. ऐसा करना नकारात्मक ऊर्जा को बुलावा देना है. इसलिए झाड़ू को ऐसे स्थान पर रखें, जहां पर किसी की नजर में न पड़े. उसे हमेशा खड़ा और साफ जगह पर रखें. ध्यान रखें कि झाड़ू को पैर से लगाना या उलटा रखना भी अशुभ होता है.

Also Read: Health Tips: एक ही जगह पर घंटों बैठे रहना क्यों है खतरनाक? नुकसान जानकर अभी कुर्सी से उठ खड़े होंगे आप

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel