21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vastu Tips: सिर्फ 10 मिनट! अपनाएं ये वास्तु टिप्स और बदलें अपनी किस्मत

Vastu Tips: सिर्फ 10 मिनट में अपनाएं आसान वास्तु टिप्स और अपने घर-ऑफिस में सकारात्मक ऊर्जा, शांति और समृद्धि लाएं. जानें मुख्य दरवाजे, नमक, पानी, पौधे और बेडरूम के लिए वास्तु के चमत्कारी उपाय.

Vastu Tips : आज की तेज-रफ्तार जिंदगी में हर कोई अपने घर और ऑफिस में शांति, समृद्धि और सकारात्मकता चाहता है. वास्तु शास्त्र को ऊर्जा संतुलन और जीवन में शुभ प्रभाव लाने का विज्ञान माना गया है. अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको बड़े बदलाव की जरूरत नहीं होती. यहां बताए गए आसान और प्रभावी वास्तु टिप्स को आप रोजमर्रा की जिंदगी में सिर्फ 10 मिनट में अपना सकते हैं.

मुख्य दरवाजे का महत्व

मुख्य दरवाजा घर का पहला और सबसे अहम हिस्सा होता है. यह घर में आने वाली ऊर्जा का प्रवेश द्वार है. दरवाजे को हमेशा साफ-सुथरा रखें और दरवाजे पर हल्की रोशनी या दीपक जलाएं. दरवाजे पर शुभ चिन्ह जैसे ‘ऊं’ या ‘स्वस्तिक’ बनाना भी सकारात्मकता को आकर्षित करता है.

Also Read: Vastu Tips: क्या घर में लगे पंखे और लाइट्स भी कर सकते हैं आपकी किस्मत खराब? बर्बाद होने से पहले जान लें सच्चाई

नमक का सरल उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक नकारात्मक ऊर्जा को सोखने की क्षमता रखता है. कमरे के कोने में कांच के बर्तन में सेंधा नमक रखें. इससे वातावरण में मौजूद नकारात्मकता खत्म होती है और मानसिक शांति
मिलती है. याद रखें नमक को हर सप्ताह बदलते रहना चाहिए.

पानी का महत्व

उत्तर-पूर्व दिशा को ईशान कोण कहा जाता है और इसे सबसे शुभ दिशा माना जाता है. घर के इस हिस्से में पानी से भरा पात्र, फव्वारा या छोटा एक्वेरियम रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. यह
मानसिक शांति और धन वृद्धि का कारण बनता है.

पौधे और हरियाली

घर में हरियाली लाना वास्तु के लिहाज से बहुत फायदेमंद माना जाता है. तुलसी, मनी प्लांट, बांस और एलोवेरा जैसे पौधे न सिर्फ वातावरण को शुद्ध करते हैं बल्कि घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य भी लाते हैं. ध्यान रखें कि पौधे हमेशा हरे-भरे हों, सूखे पौधे न रखें.

आईने की सही दिशा जरूरी

आईना ऊर्जा को दोगुना करता है. इसलिए इसे कभी भी बेड के सामने न लगाएं क्योंकि इससे रिश्तों पर असर पड़ सकता है. आईना उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना सबसे शुभ माना जाता है.

किचन में पानी और आग को एक साथ न रखें

किचन में पानी और आग को एक साथ न रखें. गैस चूल्हा दक्षिण-पूर्व (आग्नेय कोण) दिशा में और पानी का स्थान उत्तर दिशा में होना चाहिए. इससे परिवार में सुख-शांति और स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है.

सुगंध और ध्वनि का भी है महत्व

घर का वातावरण तुरंत बदलने के लिए ध्वनि और सुगंध का बड़ा महत्व है. रोज सुबह-शाम घर में कपूर, अगरबत्ती या लोबान जलाएं और साथ ही मंत्रोच्चारण या मधुर संगीत चलाएं. यह न केवल मन को शांत करता है बल्कि घर की नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करता है.

बेडरूम का वास्तु भी जरूरी

बेडरूम को हमेशा साफ-सुथरा रखें. बेड को दक्षिण या पश्चिम दिशा में सिर करके सोना चाहिए.बेडरूम में हल्के रंगों का उपयोग रिश्तों को मजबूत बनाता है. यहां तेज रोशनी की बजाय हल्की और सुकून देने वाली लाइट का उपयोग करें.

Also Read: Vastu Tips: घर की महक में भी छिपी है किस्मत की चाबी, बस ये 5 सुगंध फैला दें बरसेगा पैसा

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel