मेरी बस एक तमन्न थी जो हसरत बन गई
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई
Happy Valentine's Day 2023
जो इश्क दूरियों में
भी बरकरार रहे वो
इश्क ही कुछ और होता है
Happy Valentine's Day 2023
आपके आने से जिंदगी खूबसूरत है,
दिल में बसाई आपकी सूरत है,
दूर न जाना कभी हमसे भूलकर भी,
हमें हर कम आपकी जरूरत है…
Happy Valentine Day 2023
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दें
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दें, अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दें, इससे पहले कहीं रूठ न जाएं मौसम अपने, धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दें,
हैप्पी वैलेंटाइन डे
दिल की किताब में गुलाब उसका था
दिल की किताब में गुलाब उसका था, रात की नींद में ख्वाब उसका था, है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया, मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था.
Happy Valentine Day 2023
बारार के रंगों से...हैप्पी वैलेंटाइन डे
बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही, किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है.
जन्मों से तेरा इंतज़ार किया, हर जन्म में तेरा दीदार किया, एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया.
HAPPY VALENTINE DAY
Happy Valentine Day Wishes - वो प्यारी सी हंसी....
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना, बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना, जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना, मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना.
Love You My Dear Valentine!
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
Love You My Dear Valentine!
Love You My Dear Valentine!
कुछ सोचुं तो तेरा ही ख्याल आता है,कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता हैकब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !
Happy Valentine Day Wishes For Huband
कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है, कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है. कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात, तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है.
हैप्पी वैलेंटाइन डे.
रोमांटिक वैलेंटाइन डे वॉट्सऐप स्टेटस
अजीब सी खुशी है आप में, कि हम आप के ख्यालों में खोए रहते हैं. ये सोचकर के आप ख्वाबों में आओगे, हम दिन में भी सोए रहते हैं.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
Happy Valentine Day My Love - ना होने दूं कभी मोहब्बत कम
तेरे होठों पर हो बस मुस्कान, ऐसा में कुछ आज करूं। ना होने दूं कभी मोहब्बत कम, इतना जी भर कर तुझे प्यार करूं।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
वो प्यारी सी हंसी..हैप्पी वैलेंटाइन डे
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना, बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना, जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना, मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना.
Love You My Dear Valentine!