Unique Baby Girl Names Starting With S Hindu: जब घर में नन्ही परी का आगमन होता है तो पूरे परिवार की खुशियां बढ़ जाती है. ऐसे में मन में ये भी आता है कि अपनी छोटी-सी जान के लिए क्या नाम रखा जाए? जो सुंदर के साथ अर्थ में भी सबसे अलग हो. अगर आप अपनी बेटी के लिए S अक्षर से शुरू होने वाले नाम ढूंढ रहे हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई नामों की लिस्ट से अपने बच्ची के लिए अर्थपूर्ण नाम चुन सकते हैं.
S अक्षर से शुरू होने वाले यूनिक बेबी गर्ल नेम्स और उनके अर्थ (Unique Baby Girl Names Starting With S in Hindi)
- सिया (Siya) – इस नाम का अर्थ होता है माता सीता, जो त्याग और पवित्रता की प्रतीक हैं.
- सान्वी (Saanvi) – इस नाम का मतलब होता है देवी लक्ष्मी, जो ज्ञान और समृद्धि प्रदान करती हैं.
- श्रुति (Shruti) – इस नाम का अर्थ है वेद, शास्त्र और वह ज्ञान जो सुना जा सके.
- स्वरा (Swara) – इस नाम का मतलब है मधुर आवाज या सुर, जो मन को भाता है.
- समायरा (Samaira) – इस नाम का अर्थ है आकर्षक और सुंदर, जो सभी को अपनी ओर खींचे.
- स्नेहा (Sneha) – इस नाम का मतलब होता है प्यार, अपनापन और गहरा स्नेह रखने वाली.
- सृष्टी (Srishti) – इस नाम का अर्थ है पूरी दुनिया या सृष्टि की रचयिता शक्ति.
- सुखदा (Sukhda) – इस नाम का मतलब होता है खुशियां और सुख देने वाली व्यक्ति.
- सुप्रिया (Supriya) – इस नाम का अर्थ है जो सबको प्रिय और बहुत प्यारी हो.
- साक्षी (Sakshi) – इस नाम का मतलब है गवाह, सच देखने और जानने वाली आत्मा.
- संध्या (Sandhya) – इस नाम का अर्थ है शाम का समय, जो शांति और सुंदरता की प्रतीक है.
बेबी नेम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें- Hindu Baby Boy Names: आकर्षक और शुभ नामों का कलेक्शन, यहां से देखें अपने बेटे के लिए ‘प’ अक्षर के नाम
- सावित्री (Savitri) – इसका मतलब है देवी सरस्वती या वह जो ज्ञान और शक्ति देती हैं.
- श्रेया (Shreya) – इस नाम का अर्थ है शुभ, मंगलमय और जो हमेशा सही मार्ग दिखाए.
- सुधा (Sudha) – इस नाम का मतलब है अमृत, जो मिठास और जीवनदायिनी शक्ति का प्रतीक है.
- स्वाति (Swati) – इस नाम का अर्थ है एक नक्षत्र, जो पवित्रता और चमक का प्रतीक है.
- सोनाली (Sonali) – इसका मतलब है सुनहरी, सोने जैसी चमक और आकर्षण रखने वाली.
- संगीता (Sangeeta) – इस नाम का अर्थ है संगीत, जो दिल को सुकून देने वाला मधुर स्वर है.
- समीरा (Sameera) – इसका मतलब है ठंडी हवा या सुगंधित बयार, जो शांति देती है.
- सुहानी (Suhani) – इस नाम का अर्थ है मन को भाने वाली, प्यारी और खुशियां देने वाली.
- संजना (Sanjana) – इस नाम का मतलब है विनम्र और शांत स्वभाव की लड़की.
यह भी पढ़ें- नाम में हो प्यार और पहचान– जुड़वां बच्चों के लिए सबसे सुंदर नामों की लिस्ट
यह भी पढ़ें- Hindu Baby Names: नन्हें राजकुमार और राजकुमारी के लिए धर्म से प्रेरित नामों की लिस्ट

