ePaper

Republic Day Special 5 Lunch Ideas: रिपब्लिक डे पर क्या बनाएं? ट्राई करें ये 5 आसान और टेस्टी लंच आइडियाज

26 Jan, 2026 9:43 am
विज्ञापन
_a fmily enjoy republic day special lunch

एक परिवार रिपब्लिक डे स्पेशल लंच का आनंद ले रहा है।

Republic Day Special 5 Lunch Ideas: इस रिपब्लिक डे बनाइए लंच को खास, वो भी बिना ज़्यादा मेहनत के. तिरंगे के रंगों से सजे ये 5 आसान और क्रंची लंच आइडियाज न सिर्फ देखने में शानदार हैं, बल्कि स्वाद और सेहत दोनों का पूरा ध्यान रखते हैं. देसी स्टाइल में देसी खाने का मजा लीजिए और देशभक्ति के इस दिन को और भी यादगार बनाइए.

विज्ञापन

Republic Day Special 5 Lunch Ideas: 26 जनवरी यानी रिपब्लिक डे सिर्फ झंडा फहराने और परेड देखने का दिन नहीं है, बल्कि अपने देश को सेलिब्रेट करने का खास मौका भी है. इस दिन खाने में भी अगर थोड़ा तिरंगे का रंग, थोड़ा देसी स्वाद और थोड़ा क्रंची ट्विस्ट आ जाए, तो मजा दोगुना हो जाता है. आज की Gen Z को भारी और ज्यादा ऑयली खाना पसंद नहीं आता. उन्हें चाहिए कुछ ऐसा जो आसान हो, जल्दी बने, दिखने में कूल हो और खाने में टेस्टी लगे. इसी सोच को ध्यान में रखकर हमने चुने हैं ये रिपब्लिक डे स्पेशल 5 लंच आइडियाज, जो घर पर उपलब्ध सामान से बन जाते हैं और हर उम्र के लोगों को पसंद आते हैं. इन रेसिपीज में हरी सब्जियों की ताजगी, सफेद पनीर या चावल की सादगी और गाजर जैसी केसरिया चीजों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. ये लंच ऑप्शन न सिर्फ देखने में तिरंगे जैसे लगते हैं, बल्कि सेहत के लिए भी अच्छे होते हैं.

ये रहें 5 लंच आइडियाज

पालक पनीर 

दोपहर के खाने के लिए पालक पनीर एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है. इसमें पालक की ताजगी और पनीर की सादगी दोनों का स्वाद खूब निखर कर आता है. ऐसे में इसके साथ उबले हुए बासमती राइस खाने का मजा और बढ़ा देते हैं. इसकी हरियाली रिपब्लिक डे के दिन देखने में कुछ ज्यादा ही खूबसूरत लगती है. 

palak paneer
पालक पनीर

तिरंगा मीठे चावल

लंच का समय और टेबल पर अगर तिरंगा मीठे चावल न हो तो खाने का मजा नहीं मिलता है. चावलों को केसरिया और हरे रंग में रंगने के लिए आप फूड कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सिर्फ टेबल की खूबसूरती ही नहीं बल्कि सेहत के लिए बहुत बढ़िया विकल्प है. 

sweet tricolor rice
तिरंगे मीठे चावल

पनीर रैप 

पनीर रैप दोपहर के खाने में सभी को बहुत ही ज्यादा पसंद होता है. इसे बनाना भी काफी आसान है. रोटी में हरी चटनी, मसालेदार पनीर और प्याज–गाजर का सलाद भरें. इसके बाद इसे रोल करे और सभी के साथ सर्व करके खा लें. 

pneer wrap
पनीर रैप

दलिया खिचड़ी 

अगर दोपहर के खाने को थोड़ा और हेल्दी बनाना है तो उसमें आप दलिया कि खिचड़ी को शामिल कर सकते हैं. इसके लिए दलिया में आप बीन्स गाजर को मिलाकर तीन रंग के दलिया की  खिचड़ी बनाकर  रिपब्लिक डे के लंच को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं. 

daliya khichdi
दलिया खिचड़ी

तिरंगा सलाद 

अगर हेल्दी खाने की बात हो रही है तो उसमें तिरंगा सलाद न शामिल हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. इस सलाद को बनाने में आप गाजर, खीरा, मूली का इस्तेमाल कर सकते है. ये सलाद पूरे लंच टेबल की शान बढ़ा सकती है. ये सेहत के लिए भी बढ़िया होती है. 

tri color salad
तिरंगा सलाद

यह भी पढ़ें: Republic Day Special Evening Snacks Ideas: 26 जनवरी की शाम को घर पर बनाएं 5 लाजवाब स्नैक्स, बच्चों से लेकर बड़ों सभी को आएगा पसंद

यह भी पढ़ें: Tricolour Sandwich Recipe: रिपब्लिक डे पर बच्चों के टिफिन में बनाकर दें तिरंगा सैंडविच, जिसे देखकर बच्चे खुशी से झूम उठेंगे

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें