Velvet Short Kurti Design: ठंड में रखना चाहती हैं फैशन ट्रेंड को बरकरार तो ये आर्टिकल आपके लिए है. सर्दियों में वेलवेट शॉर्ट कुर्ती आजकल खूब ट्रेंड में हैं. इसका चमकदार टेक्सचर और खूबसूरत वर्क किसी भी फंक्शन, पार्टी या शादी में आपको खास लुक देता है. साथ ही इस आर्टिकल में दी गई वेलवेट शॉर्ट कुर्ती डिजाइन आप ऑफिस, कॉलेज या घर पर भी पहन सकती हैं. तो आइए देखें वेलवेट शॉर्ट कुर्ती के सबसे ट्रेंडी डिजाइन.
स्टोन वर्क वेलवेट शॉर्ट कुर्ती | Stone Work Velvet Short Kurti

स्टोन वर्क वेलवेट शॉर्ट कुर्ती डिजाइन ग्लैमरस लुक देने के लिए बेस्ट है. इसे आप फॉर्मल पेंट या जींस के साथ पहनकर आपके फैशन को पूरा कर सकती हैं. आप किसी शादी या परिवार के साथ नाइट फंक्शन के लिए कुर्ती डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो स्टोन वर्क वेलवेट शॉर्ट कुर्ती बेस्ट है.
एंब्रॉयडरी वर्क वेलवेट शॉर्ट कुर्ती | Embroidery Work Velvet Short Kurti

अगर आप रोजाना घर में पहनने के लिए कुर्ती के डिजाइन ढूंढ रही हैं तो एंब्रॉयडरी वर्क वेलवेट कुर्ती आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं. ये पहनने में आरामदायक के साथ दिखने में भी बहुत सुंदर लगती हैं.
V-नेक वेलवेट शॉर्ट कुर्ती | V-Neck Velvet Short Kurti

आजकल मार्केट में कई सारी लड़कियां V-नेक वाली कुर्ती की खूब डिमांड करती हैं. ऐसे में अगर आप V-नेक वेलवेट कुर्ती को अपने लिस्ट में रखना चाहती हैं तो इस डिजाइन को अपने लिस्ट में जरूर रखें.
मिरर वर्क वेलवेट शॉर्ट कुर्ती | Mirror Work Velvet Short Kurti

शॉर्ट वेलवेट कुर्ती पर मिरर वर्क डिजाइन पहनने के बाद बहुत खूबसूरत लगता है. इसके बाजूओं या हेमलाइन पर छोटे-छोटे मिरर होते हैं. शादी, मेहंदी या हल्दी फंक्शन के लिए आप कलर के हिसाब से इन कुर्ती को पहन सकती हैं. इसका वेलवेट और मिरर वर्क कॉम्बिनेशन बहुत ही रॉयल और ट्रेंडी लुक देता है.
यह भी पढ़ें: Winter Special Velvet Kurti: सर्दियों में रहेगा फैशन बरकरार, देखें ट्रेंडी विंटर स्पेशल वेलवेट कुर्ती डिजाइन
यह भी पढ़ें: Winter Special Jacket For Women: कूल और कम्फर्ट लुक पाने के लिए यहां से चुनें विंटर स्पेशल जैकेट डिजाइन आइडियाज

