Trending Bridal Jewellery: शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है. ऐसे में दुल्हन का लुक सिर्फ लहंगे से नहीं, बल्कि ज्वेलरी से भी पूरा होता है. आजकल ब्राइडल ज्वेलरी में काफी ट्रेंडी और रॉयल डिजाइन देखने को मिल रहे हैं, जो दुल्हन के लुक को और भी खूबसूरत, मॉडर्न और ग्रेसफुल बना देते हैं. अगर आप भी शादी की शॉपिंग कर रही हैं, तो इस वेडिंग गाइड में जानें वो 5 ब्राइडल ज्वेलरी ट्रेंड्स जो आजकल दुल्हनों की पहली पसंद बने हुए हैं.
Trending Bridal Jewellery: शादी में इन 5 ज्वेलरी ट्रेंड्स का है सबसे ज्यादा क्रेज – शॉपिंग से पहले एक बार जरूर देख लें
1. Layering Necklace for Wedding – मल्टी लेयर हार से पाएं रॉयल टच

आजकल ब्राइडल लुक में लेयरिंग नेकलेस खूब पसंद किए जा रहे हैं. इस ज्वेलरी ट्रेंड में अलग-अलग लंबाई के हार एक साथ पहने जाते हैं जिससे लुक काफी रिच और ग्रैंड दिखाई देता है. चाहे पॉल्की हो, कुंदन या पर्ल – लेयरिंग हर ब्राइडल आउटफिट के साथ सुपरब ली मैच हो जाता है. यह लुक को इंस्टेंट रॉयल अपील देता है.
2. Latest Matha-patti look: दुल्हन को दे रहा है ट्रेडिशनल-ग्लैम लुक

क्लासिक माथापट्टी फिर से फैशन में वापस लौट आई है. खासकर राजस्थानी, मुगल और कुंदन डिजाइन वाली माथापट्टी आजकल दुल्हनों की पहली पसंद बन गई है. यह सिर्फ माथे को खूबसूरत नहीं बनाती, बल्कि पूरे फेस को एक शाही लुक देती है. फोटोशूट में भी माथापट्टी का ग्लैम अलग ही चमक दिखाता है.
3. Modern Hath Phul Design – हथेलियों की शोभा बढ़ाने वाला एलीगेंट ट्रेंड

हाथ फूल यानी हेंड ज्वेलरी आज की ब्राइडल ज्वेलरी में एक बड़ा ट्रेंड है. नाजुक चैन, मिनी कुंदन सेटिंग और पर्ल डिटेल्स इसे और भी आकर्षक बनाते हैं. यह मेहंदी के साथ बेहद शानदार लगता है और दुल्हन के हाथों को एक स्पेशल ग्रेस देता है.
4. Stylish Kundan Kamar-band – कमर पर दिखेगा ट्रेडिशनल ग्लैम

कुंदन कमरबंद हर दुल्हन के लुक में एक अलग ही चमक जोड़ देता है. यह खासकर लहंगे या सिल्क साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगता है. पतला, चौड़ा या स्टोन सेटिंग वाला – कुंदन कमरबंद दुल्हन के पूरे लुक को कंप्लीट कर देता है. यह कमर को डिफाइन कर लुक को और भी स्टाइलिश बनाता है.
5. Pearl Motif Heavy Payal Designs – पायल में मोतियों की ट्रेंडिंग चमक

आजकल मोतियों वाली हैवी पायल का ट्रेंड शादी में काफी चल रहा है. बड़े पर्ल मोटिफ, झुमकी-स्टाइल और कुंदन सेटिंग वाली पायल दुल्हन के पैरों को खूबसूरत और फोटोजेनिक बनाती है. यह पारंपरिक होते हुए भी बेहद मॉडर्न व एलीगेंट लगती है.
अगर आप शादी की तैयारी कर रही हैं, तो ये 5 ट्रेंडिंग ज्वेलरी डिजाइन्स (Trending Bridal Jewellery) आपके ब्राइडल लुक को ग्लैमरस, रॉयल और बिल्कुल परफेक्ट बना देंगे. सही ज्वेलरी दुल्हन के व्यक्तित्व को और भी निखार देती है – तो इन ट्रेंड्स को जरूर ट्राई करें और बनें सबसे खूबसूरत दुल्हन.

