22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Budget-Friendly Shadi Shopping Tips: शादी की शॉपिंग में ओवरस्पेंड से बचें  – ये 5 किफायती टिप्स बचाएंगी आपके पैसे और टाइम भी

शादी की शॉपिंग में ओवरस्पेंड से बचना चाहती हैं? जानें ये 3 बजट-फ्रेंडली टिप्स जो आपके पैसे और टाइम दोनों बचाएंगी.

Budget-friendly Shadi Shopping Tips: शादी का सीजन शुरू होते ही हर दुल्हन की सबसे बड़ी टेंशन होती है शॉपिंग.  इतने सारे फंक्शन्स – एंगेजमेंट, बैचलरेट, हल्दी, मेहंदी, संगीत, वेडिंग और विदाई हर मौके के लिए आउटफिट्स, ज्वेलरी और मेकअप की तैयारी करनी होती है. अगर सही प्लानिंग न हो तो बजट हाथ से निकल जाता है. लेकिन अगर आप थोड़ी समझदारी से शॉपिंग करें तो ये पूरा प्रोसेस आसान और बजट-फ्रेंडली हो सकता है. आइए जानते हैं कुछ जरूरी टिप्स जो हर ब्राइड को शादी की शॉपिंग से पहले जरूर अपनाने चाहिए.

Budget-Friendly Shadi Shopping Tips: दुल्हनें शादी की शॉपिंग से पहले जरूर जानें ये स्मार्ट ट्रिक्स

Budget-Friendly Shadi Shopping Ideas
Budget-friendly shadi shopping ideas

1. Wedding Shopping Tips for Brides: रिसर्च करें और समय से तैयारी शुरू करें

शॉपिंग की शुरुआत करने से पहले तय करें कि क्या लेना है और कहां से लेना है. सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम या पिंटरेस्ट से आउटफिट और ज्वेलरी आइडिया लें. किसी चीज को आखिरी वक्त पर न छोड़ें, क्योंकि तब डिस्काउंट्स या अच्छे ऑप्शन्स मिलना मुश्किल हो जाता है.

2. Shadi Shopping List for Bride: हर फंक्शन की अलग लिस्ट बनाएं

शादी में कई फंक्शन होते हैं, इसलिए हर फंक्शन—एंगेजमेंट, बैचलरेट, हल्दी, मेहंदी, संगीत, वेडिंग और गृह प्रवेश – के लिए अलग-अलग लिस्ट बनाएं. इसके बाद इन सभी लिस्टों में से कॉमन चीज़ें (जैसे फुटवेयर, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक्स) को अलग करके एक कॉमन लिस्ट तैयार करें. इससे आप डुप्लीकेट शॉपिंग से बचेंगी.

3. Smart Wedding Shopping Ideas: ज्वेलरी और कॉस्मेटिक्स खरीदने से पहले सलाह लें

अगर ज्वेलरी खरीद रही हैं तो भरोसेमंद ज्वेलर्स से ही लें. वहीं, कॉस्मेटिक्स के लिए अपने मेकअप आर्टिस्ट (MUA) से सलाह लें कि किन प्रोडक्ट्स की जरूरत होगी. इससे आप अनावश्यक प्रोडक्ट्स खरीदने से बचेंगी और पैसे भी बचेंगे.

4. Bridal Shopping Guide: साड़ी और लहंगा सोच-समझकर चुनें

साड़ी या लहंगे के लिए पहले तय करें कि रेडीमेड खरीदना है या कस्टमाइज़ करवाना है. दोनों ही ऑप्शन्स के प्राइस और टाइमलाइन का अंदाजा लगाकर फैसला लें. स्थानीय बुटीक या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिव्यू देखकर डिस्काउंटेड डील्स भी पा सकती हैं.

5. Wedding Budget Planning: बजट और बिल दोनों का रखें ध्यान

हर कैटेगरी के लिए एक अनुमानित बजट बनाएं – जैसे आउटफिट, ज्वेलरी, मेकअप, फुटवेयर आदि. शॉपिंग करते समय हर जगह से बिल लेना न भूलें और फोन में उसका रिकॉर्ड रखें. इससे आपको टोटल खर्च पर नज़र बनी रहेगी.

शादी की तैयारी जितनी जल्दी और सही तरीके से की जाए, उतना ही आसान हो जाता है सब संभालना. अगर आप ऊपर बताए गए Budget-Friendly Shadi Shopping Tips को फॉलो करेंगी, तो न केवल पैसे बचेंगे बल्कि शॉपिंग का मज़ा भी दोगुना हो जाएगा.

Also Read: Best Heels to Wear with Saree: साड़ी के साथ कौन-सी हील्स पहनें? जानें 7 बेस्ट ऑप्शन जो देंगे आपको रॉयल लुक

Also Read: 7 Bridal Makeup Tips Before Wedding: ब्राइडल मेकअप करवाने से पहले याद में रखें ये बातें, वरना हो सकता है पछतावा

Pratishtha Pawar
Pratishtha Pawar
Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel