15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Travel Tips: सिक्किम रोड ट्रिप पर है जाने की तैयारी, जरूर रखें अपने साथ यह जरूरी चीज

Travel Tips: भारत का सिक्किम राज्य हिमालय की गोद में बसा खूबसूरत क्षेत्र है. यहां प्राचीन बौद्ध मठों से लेकर हिंदू मंदिर तक मौजूद हैं. इस मनमोहक जगह की खूबसूरती को कायम रखने के लिए राज्य सरकार ने एक ठोस कदम उठाया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Travel Tips: भारत में कई ऐसे पर्यटन स्थल मौजूद हैं जो अपने इतिहास, प्राकृतिक सुंदरता, पहाड़ों, अनोखी संरचना और धार्मिक महत्व के कारण प्रसिद्ध है. यहां कई ऐसे राज्य हैं जो हिमालय से सटे हुए हैं और पर्यटन के लिए जाने जाते हैं. पूर्वी भारत में मौजूद सिक्किम राज्य हिमालय की गोद में बसा है, जो रोमांच प्रेमियों के लिए काफी आकर्षक है. अपनी खूबसूरती और कई प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों के कारण सिक्किम भारत के मुख्य पर्यटन केंद्रों में गिना जाता है. यहां देश के साथ विदेश से भी सैलानी पहाड़ों की खूबसूरती निहारने और रोमांच का अनुभव करने पहुंचते हैं. सिक्किम की इसी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. अगर आपने भी सिक्किम टूर प्लान किया है तो जरूर ध्यान में रखें यह बात.

Also Read: Travel Tips: माॅनसून में ट्रैवल का है प्लान, तो ध्यान में रखें ये जरूरी बातें

Travel Tips: कचरा बैग ले जाना है अनिवार्य

प्राचीन हिमालय पर्वत की गोद में बसे सिक्किम राज्य की प्राकृतिक सुंदरता को प्रदूषण से बचाने के लिए सिक्किम सरकार ने ठोस कदम उठाया है. राज्य सरकार ने सभी पर्यटक वाहनों के लिए कचरा बैग पैक जरूरी कर दिया है. राज्य सरकार के इस कदम की सराहना पर्यावरणविदों से लेकर प्रकृति प्रेमी पर्यटक तक कर रहे हैं. सिक्किम सरकार के पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग के मुताबिक, पर्यटक अगर अपने साथ कचरा बैग लेकर नहीं जाते हैं तो उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जा सकता है या फिर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

सिक्किम सरकार का कहना है कि कोविड के बाद पर्यटन में काफी इजाफा हुआ है. बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों में घूमने जाते हैं. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को तो बढ़ावा मिलता है लेकिन कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है. पर्यटक अकसर पहाड़ों पर कचरा छोड़कर चले जाते हैं जिससे प्रदूषण आदि की समस्या हो सकती है. इन्हीं दिक्कतों से निजात पाने के लिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है.

Also Read: Travel Tips in Foreign Countries: गाड़ी से भी कर सकते हैं इन विदेशी जगहों की सैर

Travel Tips: क्यों खास है सिक्किम

पर्यटन के लिहाज से सिक्किम राज्य काफी समृद्ध है. यहां कई दर्शनीय स्थल मौजूद हैं जिनमें हिमालय का मनमोहक दृश्य, पर्वतों की चोटियां, ग्लेशियर, ऊंची झीलें, गर्म पानी के झरने और नदियां शामिल हैं. यहां मौजूद सेवन सिस्टर्स झरने को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं.

सिक्किम क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से काफी छोटा लेकिन खूबसूरत राज्य है. यहां लोग छुट्टियां मनाने जाते हैं. यहां प्राकृतिक पर्यटन क्षेत्रों के अलावा कई हिंदू और बौद्ध मंदिर भी मौजूद हैं, जो पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है.

Also Read: Travel Tips: भारत में 3 दिन की यात्रा के लिए ये है सबसे अच्छी जगह

जरूर देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें