Places to visit on Ganesh Chaturthi 2024: देवों के देव महादेव के छोटे पुत्र भगवान गणेश को सनातन धर्म में विशेष स्थान प्राप्त है. किसी भी मांगलिक या शुभ कार्य करने से पहले भगवान गणेश की स्तुति की जाती है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस साल 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में मनाया जाएगा.
इस दौरान 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव की भव्यता महाराष्ट्र से लेकर तेलंगाना तक देखने को मिलती है. भारत के मुंबई, पुणे, गोवा, बेंगलुरू और हैदराबाद जैसी जगहों पर गणेश चतुर्थी का उत्सव बेहद भव्य नजर आता है. अगर आप भी इस गणेश चतुर्थी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बेहद शानदार रहेगी ये जगहें.
Also Read: Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर बनाएं मोतीचूर के लड्डू, जानें रेसिपी
मुंबई (Mumbai)
महाराष्ट्र के मुंबई में विश्व प्रसिद्ध गणेश उत्सव का आयोजन किया जाता है. मुंबई के परेल क्षेत्र में स्थित लालबागचा राजा , सिद्धिविनायक मंदिर और गणेश लेन के मुंबईचा राजा से लेकर चिंचपोकलीचा चिंतामणी जैसे गणेश पंडालों की ख्याति वैश्विक स्तर पर है. मुंबई में होने वाले 10 दिवसीय गणेश उत्सव से लेकर विसर्जन तक का समारोह बेहद भव्य और आकर्षक होता है, जिसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हैं.
पुणे (Pune)
महाराष्ट्र के ही एक और शहर पुणे में स्थित दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में हजारों सालों से श्रद्धालु गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. गणेश चतुर्थी के मौके पर यहां बप्पा की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. गणेश उत्सव के मौके पर पुणे के पंडालों की रचनात्मकता, भव्यता और उत्साह आगंतुकों को भाव विभोर कर देती है.
गोवा (Goa)
गणेश चतुर्थी की धूम केवल महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे तक सीमित नहीं है. इस 10 दिवसीय उत्सव की गूंज गोवा में भी होती है. यहां पारंपरिक और सांस्कृतिक तरीके से गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है. गोवा में कोंकणी शैली में बनी और सजी गणपति जी की मूर्तियां देखने को मिलती है. यहां के समुद्र तटों पर विसर्जन का दृश्य अत्यंत मनमोहक दिखता है.
बेंगलुरू (Bengaluru)
गोवा और महाराष्ट्र की तरह ही कर्नाटक में भी गणेश उत्सव एक मशहूर त्योहार है. यहां हर्षोल्लाह और भक्ति भाव के साथ भगवान गणेश की पूजा की जाती है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर बेंगलुरु के मंदिरों और पंडालों को भव्य रूप से सजाया जाता है. बड़ी संख्या में भक्त बप्पा के दर्शन करने बेंगलुरु आते हैं. बेंगलुरु की आईटी सिटी का गणेश उत्सव सबसे प्रसिद्ध है.
Also Read: Ganesh Chaturthi 2024: भगवान गणेश की कृपा पाने के पूजा मंत्र और आरती
हैदराबाद (Hyderabad)
तेलंगाना के हैदराबाद में भी गणेश चतुर्थी का उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है. हैदराबाद के खैरताबाद में भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाती है, जो लोगों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है. यहां बड़ी संख्या में भक्त गणपति जी के दर्शन करने पहुंचते हैं.
जरूर देखें:

