10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lord Shiva Darshan: नवविवाहित जोड़े न करें शिवजी के दर्शन? जानिए इसके पीछे की मान्यता

Lord Shiva Darshan: कुछ लोगों का मानना है कि शिव पार्वती प्रेम का प्रतीक है, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि नवविवाहित जोड़े को शिव जो के दर्शन नहीं करने चाहिए. आज इस लेख में आपको बताएंगे कि क्यों शिव जी के दर्शन नहीं करने चाहिए।

Lord Shiva Darshan: शादी शुदा लोग कई बार ऐसी जगह जाना चाहते है जहां वे मंदिर में घूम सके. लकें कई बार वे कई ऐसे मंदिर के दर्शन करते हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए. शिव जी के बारे सभी ने अलग- अलग कहानियां सुन रखी हैं, कुछ लोगों का मानना है कि शिव पार्वती प्रेम का प्रतीक है, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि नवविवाहित जोड़े को शिव जो के दर्शन नहीं करने चाहिए. आज इस लेख में आपको बताएंगे कि क्यों शिव जी के दर्शन नहीं करने चाहिए।

क्यों नहीं करने चाहिए दर्शन

अगर कोई भी नवविवाहित जोड़ी ने शिव जी के दर्शन किये तो उनके शिशु वैरागी हो सकता है. इसके पीछे कारण यह है कि भले ही भोलेनाथ ने माता पार्वती से शादी कि थी लेकिन वे थे वैरागी. इसके अनुसार शादी की बाद लड़की मां बनने वाली हो तो तो भी इसे शिव जी के मंदिर नहीं जाना चाहिए. 

हनीमून के लिए नहीं जाएं धर्मिक स्थल 

कई बार ऐसा होता है कि लोग अपनी शादी के बाद किसी धार्मिक स्थल में दर्शन के लिए जाते हैं और वो उनका हनीमून होता है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. इसे शुभ नहीं माना जाता है. इसके बाद भी अगर किसी धार्मिक स्थल पर जा रहे हैं और वहाँ शिवजी से जुड़ा कोई मंदिर हो तो वहाँ दर्शन के लिए नहीं जाना चाहिए. 

नवविवाहित को नहीं छूना चाहिए शिवलिंग 

मान्यताओं के अनुसार नई नवेली दुल्हन को या फिर जिनकी शादी होने वाली हैं उन्हे शिवलिंग को छूकर उसकी पूजा नहीं करनी चाहिए. इसके जगह वे माता पार्वती कि पूजा करेंगे तो वे उनके लिए शुभ होगा. माता पार्वती की पूजा करने से नवविवाहित लड़की का जीवन सुखी रहता है.

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel