Himachal Pradesh Tourist Place: गर्मी हो चाहे सर्दी किसी भी मौसम पहाड़ सबसे बेहतर जगह होते हैं घूमने के, ऐसे में इसकी वजह से ट्रैफिक जाम भी बहुत ज्यादा भीड़ देखी जाती है. पहाड़ प्रेमी लोगों के लिए हिमाचल प्रदेश स्वर्ग से कम नहीं है. यहां का नजारा लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है. ये सिर्फ आँखों के लिए ही नहीं दिल को भी सुकून देता है. यह जगह आपके दिमाग को शांत को करते हैं उर परेशानियों को कुछ समय के लिए भूलने में मदद करता है. यहाँ का नजारा दिमाग को काफी ज्यादा शांत करता है. अगर आप भी ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है.
हिमाचल में कहां मिलेगी कम भीड़
हिमाचल प्रदेश में अपने पार्टनर के साथ ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो आपको तोष गाँव में घूमने जाना चाहिए. यह गाँव हिमाचल प्रदेश में पार्वती घाटी पर स्थित है. समुद्र तट से करीब 7900 की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण इस गाँव में आपको भीड़ काफी कम देखने को मिलेगी. अगर आप कुछ दिन के लिए शांति चाहते हैं तो इससे बेहतर जगह आपको कहीं नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Travel Tips: चार धाम यात्रा को बनाएं आसान और सुरक्षित, साथ रखें ये स्मार्ट गैजेट्स
क्या कर सकते हैं तोष में
इस गाँव में चाहे तो कई तरह के एक्टिविटी कर सकते हैं. यहाँ आप ट्रेकिंग कर सकते हैं और कैंपिंग ल मजा भी उठाया सकते हैं. हालांकि, आपको बारिश के मौसम में आपको ट्रेकिंग करने से बचना चाहिए क्योंकि इस मौसम में पहाड़ पर फिसलन बढ़ जाती है. यह गाँव अपनी तोष पार्टी के लिए जाना जाता है. यह पार्टनर के साथ काफी ज्यादा अच्छी जगह है.
कैसे पहुंचे तोष गाँव
यहाँ तक पहुँचने के लिए आप सड़क मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप बाईक या स्कूटी रेंट पर लेकर आ सकते हैं. लेकिन अगर आप बस या कैब से जा रहे हैं तो आपको पहले भुंतर शहर पहुंचना होगा. यहाँ से तोष गाँव 3 घंटे की दूरी पर स्थित है. आप गाँव वालों से रास्ता पुछ कर आगे बढ़ सकते हैं.