Crystal River: दुनिया की सबसे साफ सुथरी नदी है उमंगोट. मेघालय के गांवो के लोग अपनोई जिम्मेदारी निभाते हुए इस नदी को साफ रखते हैं. हम सभी को यहां के लोगों से सीखना चाहिए कि किस तरह से ये लोग नदियों को साफ करने में किस तरह से अपनी जान लगा देते हैं. अगर आप भी एक शांत जगह ढूंढ रहें हैं जो कि शहर से दूर हो और आपको यहाँ दुनिया के अद्भुत नजारे देखने को मिले तो ये जगह आपके लिए सबसे बढ़िया है. चलिए आपको बताते है कि किस तरह से अप इस जगह में घूमने जा सकते हैं और यहां नदी के अलावा और कौन सी जगह हैं जहां आप घूम सकते हैं.
कांच की तरह साफ है पानी
यूं तो कहने के लिए इस नदी का नाम उमंगोट है लेकिन ये डॉकी नदी के नाम से पूरे दुनिया में मशहूर है. यहां आने के बाद पहाड़ों के बीच में से पानी बहती है और जो उसकी आवाज होती है वो कानों को एक अलग सुखद अहसास देती है. पक्षियों की चहचाहट से पूरा इलाका गूंज उठता है. जब नदी में सूरज कि किरने पड़ती हैं तो ये देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं, क्योंकि इस नदी का पानी बिल्कुल कांच कि तरह साफ है. इस हरे पानी के नदी में पत्थर साफ दिखाई देते हैं. इस नदी में एक भी गंगड़ी नजर नहीं आती है. इसक कारण है कि यहां के गाँव वाले इस नदी को साफ करने में पूरी जान लगा देते हैं।
यह भी पढ़ें: Wedding Destination: आधा झारखंड नहीं जनता डेस्टिनेशन वेडिंग की ये खूबसूरत जगह, जान लिया तो हो जाएंगे हैरान
मार्च और अप्रैल में होती है बोट रेस
यहाँ घूमने के लिए जाने का सोच रहे हैं तो ये बात का ध्यान रखिएगा कि यहां मार्च औ अप्रैल में बोट रेस होता हो जो कि दर्शकों का मन मोह लेता है. इस जगह में पर्यटक जो भी आटे हैं वो यहाँ 1 घंटे तक बोट से नदी में घूम सकते हैं. इस नदी में गहराई चाहे 15 से 20 फिट क्यों न हो आप पानी के नीचे साफ तौर से देख सकते हैं.
कब जा सकते है घूमने
अगर इस जगह में घूमने का आप मन बना रहे हैं तो आपको इस जगह में नवंबर से लेकर अप्रैल के बीच में जाना चाहिए. इस समय यहाँ का मौसम काफी ज्यादा अच्छा होता है. जबकि मानसून के महीने में यहां जाना खतरे से खाली नहीं होता है क्योंकि बारिश के कारण नदी ओवरफ़्लो हो जाता है.