Travel Tips with Kids: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही बच्चों की डिमांड भी बढ़ जाती है. मम्मी ‘मुझे ये करना, इस चीज को सीखना है.’ पापा ‘हम छुट्टियों में कहां जाएंगे?’ इस तरह के सवाल बच्चे अक्सर पूछते हैं. ट्रैवल करने से बच्चों को भी नई चीजों को सीखने का मौका मिलता है. अगर आप भी ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो वेकेशन को यादगार बनाने के लिए तैयारी पहले से ही पूरी कर लें. अगर बच्चों के साथ घूमने जा रहे हैं तो इन बातों का खास ख्याल रखें.
किड फ्रेंडली जगह का चुनाव
अगर आप भी गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ऐसी जगह चुने जहां कोई मुश्किल आने पर आप आसानी से चीजों को ढूंढ पाएं. बहुत दूर के इलाकों में जाने से बचें जहां साधन की कमी है.
खाने की चीजें
अपने साथ हमेशा कुछ सूखे नाश्ते को जरूर रखें. आप इंस्टेंट फूड पैकेट भी रख सकते हैं. आप घर पर ही कुछ हेल्दी स्नैक्स को तैयार कर लें और ट्रैवल के दौरान पैक कर लें.
यह भी पढ़ें: Places Near Nainital: नैनीताल नहीं, इस बार घूमिए इसके पास की ये कम भीड़-भाड़ वाली खूबसूरत जगहें
बच्चों के लिए स्पेशल बैग
बच्चों के साथ ट्रिप पर जाना आसान काम नहीं है. बच्चे अपने मूड के हिसाब से चलते हैं और ऐसे में जब उनका मूड खराब हो तो संभालना मुश्किल हो जाता है. आप बच्चों के लिए एक बैग तैयार कर लें. इसमें आप बच्चों की जरूरत के मुताबिक चीजों को रखें जैसे दवाई, बुक्स या खिलौने. स्नैक्स, चॉकलेट, वेट वाइप्स और हैंड वॉश को भी इसमें रख लें. बच्चों के पहचान पत्र को भी इसमें रखें.
बच्चों की सेफ्टी
बच्चों को पहले से चीजों के बारे में जानकारी दें. घूमने की प्लानिंग में बच्चों को इन्वॉल्व करें. बच्चों को सिखाएं कि अगर वे कहीं खो जाएं तो उन्हें क्या करना चाहिए. बच्चों पर पूरा ध्यान दें खासकर भीड़ वाले इलाकों में.
फ्लेक्सिबल प्लान रखें
बच्चों के साथ ट्रैवल कई चुनौतियों को भी लेकर आता है. अगर आप सोच रहे हैं कि जैसा आपने चीजों को प्लान किया है वैसा ही होगा तो ये थोड़ा मुश्किल है. बच्चों के साथ कुछ बातें टाइम पर नहीं हो पाती हैं. अपने प्लान के शेड्यूल में थोड़ा सा लचीलापन रखें. ट्रिप पर आपकी प्राथमिकता ये होनी चाहिए की बच्चा चीजों को एन्जॉय करे और नई चीजों के बारे में जानकारी हासिल करे.
यह भी पढ़ें: Travel Tips: चार धाम यात्रा को बनाएं आसान और सुरक्षित, साथ रखें ये स्मार्ट गैजेट्स