ePaper

Top 5 Latest Silver Payal Design: फैशन में छाए ये टॉप 5 पायल डिज़ाइन, हर आउटफिट के साथ लगेंगी परफेक्ट

19 Nov, 2025 2:22 pm
विज्ञापन
uniqe payal desigen

uniqe payal desigen

Top 5 Latest Silver Payal Design: आजकल पायल केवल पारंपरिक अवसरों तक सीमित नहीं रह गई, बल्कि यह रोज़मर्रा के फैशन, शादी–विवाह, फंक्शन और वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी खूब पसंद की जाती है. मार्केट में इतने ज्यादा डिज़ाइन्स उपलब्ध हैं कि सही पायल चुनना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है.

विज्ञापन

Top 5 Latest Silver Payal Design: पायल भारतीय आभूषणों का एक बेहद खास और खूबसूरत हिस्सा है, जो न सिर्फ पैरों की शोभा बढ़ाती है बल्कि पूरे लुक में एक नाज़ुक-सी चमक भी जोड़ती है. बदलते फैशन के साथ पायल के डिज़ाइन्स में भी काफी स्टाइलिश और मॉडर्न बदलाव आए हैं. आजकल पायल केवल पारंपरिक अवसरों तक सीमित नहीं रह गई, बल्कि यह रोज़मर्रा के फैशन, शादी–विवाह, फंक्शन और वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी खूब पसंद की जाती है. मार्केट में इतने ज्यादा डिज़ाइन्स उपलब्ध हैं कि सही पायल चुनना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है. इसलिए इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं लेटेस्ट टॉप 5 पायल डिज़ाइन्स, जो फैशन में ट्रेंड कर रहे हैं और हर मौके पर आपके लुक में एक खास चमक जोड़ सकते हैं.

अभी के समय में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले पायल कौन से हैं?

लटकन सिल्वर पायल (Top 5 Latest Silver Payal Design)

latakan payal design
Latakan payal design

एंटिक पायल डिजाइन (Top 5 Latest Silver Payal Design)

antique payal design
Antique payal design

स्टोन वर्क पायल (Top 5 Latest Silver Payal Design)

stone payal design
Stone payal design

ट्रेडिशनल  फूल पायल (Top 5 Latest Silver Payal Design)

flower payal design
Flower payal design

सिल्वर पायल डिजाइन (Top 5 Latest Silver Payal Design)

silver payal desigen
Silver payal desigen

क्या पायल को अपने मन पसंद डिजाइन में बनवाया जा सकता है?

हां, आप अपनी पसंद के चार्म, नाम, रंग या डिज़ाइन के अनुसार पायल आसानी से कस्टमाइज़ करवा सकते हैं.

क्या हर रोज पहनने के लिए भारी पायल सही होती है?

नहीं, डेली वियर के लिए हल्की और मिनिमल डिज़ाइन्स बेस्ट रहती हैं ताकि पैर में भारीपन न लगे.

पायल को घर पर आसानी से साफ कैसे किया जाता है?

पायल को घर में आसानी से साफ करने के लिए गरम पानी और सर्फ का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Bridal Leg Mehndi Design: नई नवेली दुल्हन के लिए देखें सबसे लेटेस्ट और खूबसूरत पैरों की मेहंदी डिजाइन, जिन्हें देखकर सजना भी हो जाएंगे दीवाने

यह भी पढ़ें: Engagement Mehndi Design: दुल्हन के हाथों की बढ़ाएं रौनक, इन एलीगेंट सगाई मेहंदी डिजाइन के साथ 

यह भी पढ़ें: Last Minute Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर आखिरी वक्त में लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, मिलेगा साजन का प्यार और उम्र भर का साथ

यह भी पढ़ें: Homemade Mehndi: अब बाजार जाने की नहीं है जरूरत, घर पर रखे इस सीक्रेट चीज से बनाएं गाढ़ा रंग देने वाली मेहंदी

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें