22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Top 5 Destination Wedding Places in India: बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग प्लेसेस इन इंडिया – देखें खूबसूरत लोकेशंस जहां सेलिब्रिटीज ने रचाई है शादी

भारत की टॉप 5 डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशंस जानें जहां कई सेलिब्रिटीज ने अपनी शादी को बनाया खास और यादगार.

Top 5 Destination Wedding Places in India: भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है. कपल्स अब ऐसी लोकेशंस चुन रहे हैं जो न सिर्फ प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर हों, बल्कि उनकी शादी को यादगार बना दें. राजस्थान के शाही किलों से लेकर गोवा के बीच और केरला की बैकवॉटर तक- देश में कई ऐसी जगहें हैं जहां कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने भी अपनी शादी को खास बनाया.

अगर आप भी डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां जानिए भारत की टॉप 5 वेडिंग डेस्टिनेशंस (Top 5 Destination Wedding Places in India) और कौन-से स्टार्स ने यहां रचाई शादी.

Top 5 Destination Wedding Places in India: भारत की बेहतरीन वेडिंग लोकेशंस जहां सेलिब्रिटी कपल्स बंधे शादी के बंधन में

Top 5 Destination Wedding Places In India
Top 5 destination wedding places in india

1. उदयपुर, राजस्थान – झीलों के शहर में करें अपनी ग्रेंड वेडिंग का सपना पूरा

उदयपुर झीलों, महलों और रॉयल हेरिटेज के लिए दुनिया भर में मशहूर है. यहां के लीला पैलेस, ताज फतेहप्रकाश और ओबेरॉय उदयविलास में शादी करना कई कपल्स का सपना होता है. ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन भी उदयपुर में हुई थी, जिससे यह जगह दुनिया भर में चर्चित हुई. कई बॉलीवुड सेलेब्स यहां डेस्टिनेशन वेडिंग और फंक्शन्स के लिए आते रहे हैं.

2. जयपुर, राजस्थान – शाही किलों और पैलेस की परफेक्ट वेडिंग

जयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां के सिटी पैलेस, जयराम बाग, समोद पैलेस और रामबाग पैलेस जैसी लोकेशंस शादी को रॉयल टच देती हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की ग्रैंड वेडिंग जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में हुई थी, जो जयपुर के पास राजस्थान की शान है. इस शादी के बाद राजस्थान में पैलेस वेडिंग का क्रेज और भी बढ़ गया.

3. बीच वेडिंग का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है गोवा

अगर आप समुद्र किनारे शादी का सपना देखते हैं, तो गोवा आपके लिए बेस्ट है. गोवा के व्हाइट सैंड बीच, रिजॉर्ट्स और कैथेड्रल वेडिंग लोकेशंस इसे भारत की टॉप बीच वेडिंग डेस्टिनेशन बनाते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने भी गोवा में प्राइवेट बीच वेडिंग की थी.

4. केरल

केरल की शांत बैकवॉटर, हाउसबोट्स और हरियाली शादी को एक ड्रीम वेडिंग जैसा रुप देती हैं. अल्लेप्पी और कोवलम वेडिंग कपल्स की फेवरेट स्पॉट हैं. कई साउथ फिल्म स्टार्स यहां बैकवॉटर वेडिंग या फोटोशूट के लिए आते हैं. यह लोकेशन खासकर मिनिमल और एलीगेंट वेडिंग चाहने वालों के बीच बेहद लोकप्रिय है.

5. ट्रॉपिकल वेडिंग का स्वर्ग है अंडमान & निकोबार  

अगर आप एक प्राइवेट, शांत और खूबसूरत वेडिंग चाहते हैं, तो अंडमान आपके लिए परफेक्ट स्थान है. हैवलॉक आइलैंड के बीच और लक्ज़री रिजॉर्ट्स शादी को ट्रॉपिकल फील देते हैं.

भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग विकल्पों की कोई कमी नहीं है. हर जगह अपनी एक अलग खूबसूरती और खासियत लिए हुए है. इन जगहों ने कई सेलिब्रिटीज़ की शादी को भी खास बनाया है. अगर आप भी अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं, तो इन डेस्टिनेशंस में से एक को जरूर चुनें.

Also Read: Top 10 Famous Foods of Jharkhand: झारखंड दिवस रजत जयंती विशेष – जानें झारखंड के टॉप 10 पॉपुलर ट्रेडीशनल फूड के बारे में

Also Read: Budget-Friendly Shadi Shopping Tips: शादी की शॉपिंग में ओवरस्पेंड से बचें  – ये 5 किफायती टिप्स बचाएंगी आपके पैसे और टाइम भी

Pratishtha Pawar
Pratishtha Pawar
Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel