Ceiling Fan Cleaning Tips: दिवाली की साफ-सफाई में हर चीज बड़ी ही बारीकी से देखनी होती है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि हर चीज की सफाई आसान उपायों के साथ बेहतर तरीके से हो पाए. ऐसे घर में सबसे ऊंची जगह पर रखी हुई चीज पर सबकी नजर बहुत ज्यादा जल्दी पड़ती है और उसे साफ करना भी बेहद जरूरी होता है. हम बात कर रहे है सीलिंग फैन की. इसे साफ करना किसी मिशन पर जाने से कम नहीं होता है. लोगों को सीढ़ी चढ़ने में इतना ज्यादा डर लगता है कि वो सीलिंग फैन की सफाई करना ही स्किप कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीलिंग फैन कि सफाई के कुछ आसान और असरदार उपाय भी है. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि कैसे आप आसान उपाय के साथ सीलिंग फैन साफ कर सकते हैं.
सीलिंग फैन की सफाई कितने-कितने दिन में करना चाहिए?
अगर आपके घर में धूल जल्दी जमती है तो फैन को हर 15-20 दिन में एक बार साफ करें. वरना महीने में एक बार सफाई पर्याप्त होती है.
बिना सीढ़ी के कैसे साफ कर सकते हैं सीलिंग फैन?
आप लंबे हैंडल वाले डस्टर या माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर उपलब्ध हो तो एक्स्टेंडेबल हैंडल वाला फैन क्लीनिंग ब्रश सबसे बेहतर विकल्प है.
क्या फैन सी सगाई शुरू करने से पहले लाइट कट कर देनी चाहिए?
जी हां, बिल्कुल. सुरक्षा के लिए हमेशा मुख्य स्विच से फैन की बिजली सप्लाई बंद कर दें.
पंखे की पत्तियों पर जमी गंदगी को कैसे हटा सकते हैं?
गुनगुने पानी में थोड़ा लिक्विड डिटर्जेंट या बेकिंग सोडा मिलाएं. इसमें कपड़ा डुबोकर निचोड़ें और ब्लेड पर धीरे-धीरे पोंछें. फिर सूखे कपड़े से सुखा दें.
फैन के पत्तियों को खोल कर साफ करना क्या सही होता है?
नहीं, रोजमर्रा की सफाई के लिए ऐसा जरूरी नहीं है. लेकिन अगर बहुत ज्यादा धूल जमी हो तो ब्लेड खोलकर अलग से धो सकते हैं.
क्या फैन के मोटर को भी साफ करना चाहिए?
मोटर पर पानी या गीला कपड़ा न लगाएं. सिर्फ सूखे ब्रश या कपड़े से धीरे-धीरे धूल हटाएं.
सीलिंग फैन की चमक बरकरार रखने के लिए क्या कर सकते हैं?
सफाई के बाद ब्लेड पर थोड़ी वैसलीन या फर्नीचर पॉलिश की पतली परत लगा दें. इससे धूल जल्दी नहीं जमती और फैन चमकदार दिखता है.
यह भी पढ़ें: Sofa Cleaning Tips At Home: ड्राई क्लीनिंग नहीं, घर पर करें सोफा की गहराई से सफाई इन आसान तरीकों से
यह भी पढ़ें: How To Clean Tea Strainer: पुरानी चाय छलनी को बनाएं नया जैसा, जानिए आसान और असरदार सफाई तरीका

