10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Teacher’s Day 2025 Wishes in Hindi: शिक्षक दिवस पर अपने टीचर्स को दें प्यार और सम्मान भरी शुभकामनाएं

Teachers Day 2025 Wishes in Hindi: हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस टीचर्स डे पर आप ये विशेज भेज सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ विशेज.

Teacher’s Day 2025 Wishes in Hindi: शिक्षक दिवस के मौके पर हम टीचर्स के लिए आभार व्यक्त करते हैं और ये उन्हें सम्मानित करने का दिन है. एक टीचर सिर्फ किताब का ही ज्ञान नहीं देते हैं, बल्कि जीवन जीने के सही तरीके और मूल्य भी सिखाते हैं. हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन को और भी खास बनाएं. अपने शिक्षकों को ये शुभकामना संदेश भेजें. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ विशेज जो आप अपने टीचर को दे सकते हैं.

Teacher’s Day 2025 Wishes in Hindi

  • अज्ञानता से हमें ज्ञान की राह दिखाते हैं,

अंधेरे से उजाले की ओर ले जाते हैं.

ऐसे गुरु को हम दिल से नमन करते हैं.

  • गुरु का दर्जा है सबसे महान,

क्योंकि गुरु ही बनाते हैं इंसान.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

  • टीचर, आपकी सिखाई हर बात हमारे दिल में हमेशा रहेगी

आपके बिना हमारा सफर अधूरा है

हैप्पी टीचर्स डे.

  • आपका मार्गदर्शन हमारे जीवन की रोशनी है

हमारी सफलता में आपका हाथ हमेशा शामिल रहेगा

हैप्पी टीचर्स डे.

Teacher'S Day 2025 Wishes In Hindi
Teacher day wishes
  • टीचर, आपकी क्लास में डर भी था और मजा भी

पर आपके सिखाए हर सबक ने हमें मजबूत बनाया

हैप्पी टीचर्स डे.

  • हमारे जीवन का सबसे कीमती गिफ्ट आपका ज्ञान है

आपने हमारी सोच और सपनों को उड़ान दी.

हैप्पी टीचर्स डे.

  • टीचर, आपकी बातें हमारी यादों में हमेशा रहेंगी

आपके बिना स्कूल की हर कहानी अधूरी लगेगी.

हैप्पी टीचर्स डे.

  • शिक्षक ही सच्चे मार्गदर्शक हैं,

जो कठिनाई में राह दिखाते हैं,

ज्ञान से जीवन को सजाते हैं,

और सफलता का पाठ पढ़ाते हैं.

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.

Teacher'S Day 2025 Wishes In Hindi
Teacher day wishes
  • किताबों का असली मतलब सिखाया आपने,

हर सवाल का सही जवाब बताया आपने,

गुरु के बिना जीवन अधूरा है,

जीवन को सुंदर बनाया आपने.

टीचर्स डे मुबारक हो.

  • माता-पिता ने जन्म दिया,

पर जीवन जीना सिखाया आपने,

ज्ञान, संस्कार और मेहनत का मूल्य,

हर पल हमें समझाया आपने

हैप्पी टीचर्स डे.

यह भी पढ़ें- Teacher’s Day 2025 Cake Ideas: टीचर्स डे को करें सेलिब्रेट इन केक आइडियाज के साथ

  • जो राह अंधेरों में रोशन करे,

वो शिक्षक ही है जो जीवन गढ़े.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Teacher'S Day 2025 Wishes In Hindi
Teacher day wishes
  • ज्ञान का प्रकाश फैलाने वाले,

जीवन की राह दिखाने वाले,

हमारे प्यारे टीचर्स को

शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

  • शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

आपके मार्गदर्शन और स्नेह ने जीवन को सही दिशा दी है.

  • गुरु वह दीपक है, जो खुद जलकर दूसरों का जीवन रोशन करता है. 

ऐसे सभी गुरुओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.

  • शिक्षक दिवस पर आपको दिल से धन्यवाद,

जो आपने हमें ज्ञान, संस्कार और प्रेरणा दी.

हैप्पी टीचर्स डे.

  • विद्या का प्रकाश फैलाने वाले, जीवन को सही दिशा दिखाने वाले,

उन सभी गुरुओं को नमन.

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.

  • आपकी दी हुई सीख हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है.

आपके प्रति सम्मान और आभार.

 शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

  • गुरु ही मार्गदर्शक, गुरु ही आधार हैं,

गुरु से ही रोशन जीवन के द्वार हैं,

झुक जाते हैं सिर उनके चरणों में,

क्योंकि गुरु ही हमारे लिए भगवान हैं

  • आपने हमें अज्ञान से ज्ञान की ओर,

अंधकार से प्रकाश की ओर,

और असंभव से संभव की ओर चलना सिखाया.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Teacher'S Day 2025 Wishes In Hindi
Teacher day wishes
  • गुरु सिर्फ वो नहीं जो हमें पढ़ाते हैं,

बल्कि वो भी हैं जो हमें

जीवन जीना सिखाते हैं.

ऐसे सभी गुरुओं को मेरा शत्-शत् नमन.

टीचर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें- Teacher’s Day Decoration Ideas: टीचर्स डे को बनाएं स्पेशल, ट्राई करें ये क्रिएटिव बोर्ड डेकोरेशन आइडियाज

यह भी पढ़ें- Happy Teacher’s Day 2025: टीचर्स डे को बनाएं यादगार, ग्रीटिंग कार्ड में लिखें ये प्यारे मैसेज

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel