ePaper

Health Benefits of Paalak: पालक को मामूली सब्जी समझने की न करें गलती, इसके फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

25 Nov, 2025 2:15 pm
विज्ञापन
Surprised to know the benefits of spinach

(Image- Getty)

Health Benefits of Paalak: सुपरफूड के रूप में जानी जाने वाली सब्जी पालक को खाने के कई सारे फायदे हैं. इसे आप सब्जी, जूस या फिर अन्य व्यंजन के माध्यम से खा सकते हैं.

विज्ञापन

Health Benefits of Paalak: विंटर के दिनों में हरी सब्जियों की डिमांड बहुत अधिक रहती है. इससे कई तरह के डिशेज बनाए जाते हैं. हरी सब्जियां स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिक भी होती हैं. इन सब्जियों में पालक भी शामिल है. पालक खाने के एक नहीं बल्कि कई सारे फायदे हैं. पालक से सूप, दाल, पूड़ी, करी समेत कई तरह के व्यंजन बनाए जा सकते हैं. कम कैलोरी और पोषक तत्व से भरपूर पालक को सुपरफूड माना जाता है. आइए पालक खाने के फायदे आपको बताते हैं.

पाचन की समस्या से मुक्ति

पालक सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है और इसे खाने से आप पाचन से जुड़ी समस्याओं से काफी हद तक बच सकते हैं. पालक में कई तरह के विटामिन और मिनरल्स होने की वजह से यह कैंसर, हृदय रोग, डायबिटीज और मोटापे जैसी कई गंभीर बीमारियों का खतरा कम करता है.

दिमाग के लिए फायदेमंद

किसी भी व्यक्ति में उम्र बढ़ने के साथ याददाश्त कमजोर होने की समस्या आती है. जबकि आजकल की लाइफस्टाइल की वजह से कम उम्र में ही लोगों में दिमाग से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं. अगर आप नियमित रूप से पालक खाते हैं तो इससे मेमोरी बूस्ट होने में काफी हद तक सहायता मिलती है.

आंखों के लिए फायदेमंद

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर चीजों का सेवन करना लाभकारी होता है. आप भी चाहें तो खाने में पालक को शामिल कर सकते हैं. इससे सूप समेत कई तरह के व्यंजन बनाए जा सकते हैं.  

स्किन के लिए फायदेमंद

पालक कोलेजन को बूस्ट करता है. इसे खाने से त्वचा में चमक बरकरार रहती है. पालक चेहरे की झुर्रियों को भी कम करता है. स्किन को स्वस्थ और चमक बनाए रखने के लिए एक ग्लास पालक का जूस पीना काफी फायदेमंद हो सकता है.  

हाई बीपी को करता है कंट्रोल

पालक में नाइट्रेट होने की वजह से हाई ब्लड प्रेशर को सामान्य रखने में मदद मिलती है. हाई बीपी से परेशान मरीज रोजाना पालक का जूस पीकर इसे कंट्रोल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Winter Special Food: कड़ाके की ठंड में स्वास्थ्य के लिए वरदान हैं ये देसी व्यंजन, महक बढ़ा देगी भूख, जानिए बनाने का आसान तरीका

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें