19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Summer Hill Stations In India: 2025 की गर्मी में ट्रेंड में हैं भारत के ये 7 हिल स्टेशन, इंस्टा रील्स के फेवरेट

Summer Hill Stations In India: आज हम आपको भारत के उन 7 हिल स्टेशनों के बारे में बताएंगे, जो इस गर्मी में सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

Summer Hill Stations In India: भारत में गर्मियों के मौसम का खास मजा हिल स्टेशनों की ठंडी और खूबसूरत वादियों में घूमकर आता है. 2025 की गर्मी में भी कई हिल स्टेशन इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर खासे ट्रेंड में हैं. युवा और परिवार दोनों ही यहां की प्राकृतिक सुंदरता, साफ-सुथरा वातावरण और एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लेने के लिए आते हैं. ये हिल स्टेशन न सिर्फ ठंडक देते हैं, बल्कि अपनी खूबसूरती के कारण इंस्टाग्राम रील्स और तस्वीरों के लिए भी फेमस बन गए हैं. ऐसे में आज हम आपको भारत के उन 7 हिल स्टेशनों के बारे में बताएंगे, जो इस गर्मी में सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

Summer Hill Stations In India: मनाली (हिमाचल प्रदेश)

Your Paragraph Text 5 3
Summer hill stations in india: 2025 की गर्मी में ट्रेंड में हैं भारत के ये 7 हिल स्टेशन, इंस्टा रील्स के फेवरेट 9

मनाली हमेशा से ट्रैवलर्स की पहली पसंद रही है, लेकिन 2025 में यह इंस्टा पर और भी ज्यादा छा गया है. बर्फ से ढकी चोटियां और एडवेंचर स्पोर्ट्स इसे यूथ के बीच फेमस बना रहे हैं. यहां की व्लॉगिंग और रील्स खूब वायरल हो रही हैं. मनाली का अटल टनल और सोलंग वैली तो इंस्टा पर ट्रेंडिंग लोकेशन्स बन चुके हैं. गर्मियों में ठंडक और सीनिक व्यू के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है.

Summer Hill Stations In India: मसूरी (उत्तराखंड)

‘क्वीीन ऑफ हिल्स’ कहे जाने वाली मसूरी 2025 में इंस्टाग्राम पर खूब ट्रेंड कर रही है. कैमल्स बैक रोड और केम्पटी फॉल जैसे स्पॉट्स पर लोग जमकर रील्स बना रहे हैं. गर्मी में यहां का मौसम बहुत सुहावना होता है, जिससे परिवार और कपल्स दोनों के लिए यह परफेक्ट जगह बन जाती है. मसूरी का शांत माहौल और हरियाली इंस्टा यूजर्स को खूब लुभा रही है. यहां की हर फोटो पोस्ट एकदम वाइब्रेंट लगती है.

Summer Hill Stations In India: शिलॉंग (मेघालय)

पूर्वोत्तर भारत का यह खूबसूरत हिल स्टेशन अब सोशल मीडिया पर नई पहचान बना रहा है. शिलॉंग की झीलें, झरने और क्लाउड व्यूज इंस्टा यूजर्स को खूब पसंद आ रहे हैं. खासकर उमियाम झील और एलिफैंटा फॉल्स पर शूट की गई रील्स जमकर वायरल हो रही हैं. कम भीड़-भाड़ और शांति की वजह से यह जगह एक ट्रेंडी समर डेस्टिनेशन बन चुकी है. 2025 में लोग यहां की नेचुरल ब्यूटी को एक्सप्लोर कर रहे हैं.

Summer Hill Stations In India: गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर)

गुलमर्ग सिर्फ बर्फबारी के लिए नहीं, बल्कि गर्मियों में इंस्टा पर छाए रहने के लिए भी मशहूर हो गया है. यहां की हरियाली, गोंडोला राइड और घुड़सवारी जैसे एक्टिविटीज खूब शेयर की जा रही हैं. इंस्टा इन्फ्लुएंसर्स के बीच यह एक नया हॉटस्पॉट बन चुका है. गुलमर्ग की तस्वीरें किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगतीं. गर्मी में ठंडी हवा और खुला आसमान इसे खास बना देता है.

Summer Hill Stations In India: दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)

दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन और कंचनजंघा की झलक 2025 में इंस्टाग्राम पर छा गई है. यहां की वादियां और चाय के बागान इंस्टा रील्स के लिए परफेक्ट बैकग्राउंड बनते हैं. लोग यहां सुबह-सुबह टाइगर हिल से सूर्योदय का वीडियो जरूर पोस्ट कर रहे हैं. फैशन और ट्रैवल ब्लॉगर यहां की स्ट्रीट्स को खूब एक्सप्लोर कर रहे हैं. दार्जिलिंग एक क्लासिक और अब ट्रेंडिंग डेस्टिनेशन बन चुका है.

Summer Hill Stations In India: नैनीताल (उत्तराखंड)

नैनी झील की खूबसूरती और आसपास की पहाड़ियां हर इंस्टा पोस्ट को ड्रीम लुक देती हैं. 2025 में यहां की बोटिंग, मॉल रोड और स्नो व्यू पॉइंट इंस्टाग्राम पर खूब दिख रहे हैं. फैमिली और कपल्स दोनों के लिए यह बेस्ट समर डेस्टिनेशन है. नैनीताल की लोकल मार्केट और स्ट्रीट फूड भी खूब वायरल हो रहे हैं. यह शहर छोटा होते हुए भी अपने इंस्टा चार्म से बड़ा इम्प्रेशन छोड़ता है.

Summer Hill Stations In India: माउंट आबू (राजस्थान)

राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन अब इंस्टा ट्रैवलर्स की लिस्ट में आ चुका है. यहां का नक्की झील और गुरु शिखर ट्रेकिंग रील्स के लिए परफेक्ट जगह हैं. माउंट आबू का मौसम गर्मियों में बहुत सुकूनदायक होता है. यहां की वाइब थोड़ी रिलैक्स और थोड़ी रोमांटिक मानी जाती है. इंस्टा पर “राजस्थान की ठंडी जगह” ट्रेंड में है, और माउंट आबू इसमें टॉप कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Summer Vacation Activities: बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियों में क्या करें? ये सुपरफन आइडियाज ट्राय करें

ये भी पढ़ें: Weekend Destinations: गर्मी में वीकेंड पर कुछ अलग चाहिए? इन जगहों पर मिलेगा नेचर, सुकून और स्वाद

ये भी पढ़ें: Summer Vacation Destinations in India: गर्मियों की छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने के लिए 5 सबसे ठंडी जगहें

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel