21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Summer Fashion Trends 2025: अगर दिखना है स्टाइलिश और सुपर कंफर्टेबल, तो ये हैं टॉप फैशन ट्रेंड्स जो मचाएंगे धूम

Summer Fashion Trends 2025 : इस गर्मी में अपने वार्डरोब को भर दीजिए हल्के कपड़े, चटख रंग और फैशन के नये ट्रेंडस के साथ.

Summer Fashion Trends 2025: इस गर्मी में भारी और मोटे कपड़ों को अलविदा कह दीजिए. चिलचिलाती गर्मी में कुछ अलग और ट्रेंडी ट्राय करिये. कॉटन, लिनेन और शिफॉन जैसे फैब्रिक न केवल आपको गर्मी से राहत दिलाएंगे बल्कि एक क्लासी और एलिगेंट लुक भी देंगे. ऐसे में इस गर्मी में खुद को स्टाइलिश और सुपर कंफर्टेबल रखने के लिये इन फैशन ट्रेंडस को वार्डरोब का हिस्सा जरुर बनाइये.

जानें क्या हैं खास ट्रेंडस

  • फ्लोरल प्रिंट्स का जादू: गर्मियों में फूलों की बहार हमेशा छाई रहती है और 2025 भी इससे अलग नहीं है. बड़े और बोल्ड फ्लोरल प्रिंट्स वाले कपड़े इस सीजन में खूब पसंद किए जा रहे हैं.
  • स्ट्राइप्स का सदाबहार आकर्षण: क्लासिक स्ट्राइप्स कभी भी फैशन से बाहर नहीं होते है. इस गर्मी में वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स वाले आउटफिट्स एक ट्रेंडी लुक देंगे.
  • डेनिम का नया अवतार: डेनिम हमेशा फैशन में रहता है लेकिन इस बार आपको हल्के रंग के डेनिम और डिस्ट्रेस्ड डेनिम देखने को मिलेंगे. डेनिम जैकेट, शर्ट और जींस को नए और स्टाइलिश तरीके से कैरी करें.
  • मैक्सी ड्रेसेस और स्कर्ट्स: गर्मियों के लिए मैक्सी ड्रेसेस और स्कर्ट्स सबसे आरामदायक और स्टाइलिश होते हैं. हल्के फैब्रिक और ब्राइट कलर्स वाली मैक्सी ड्रेसेस आपको बीच वेकेशन या किसी समर पार्टी के लिए परफेक्ट लुक देंगी.
  • हल्के कपड़ों का राज: फैशन जगत में इस बार हल्के और हवादार कपड़ों का दबदबा रहेगा. कुर्ते, मैक्सी ड्रेस, ढीले-ढाले पैंट और शर्ट इस मौसम के लिए परफेक्ट हैं.
  • चटख रंगों की धूम: गर्मियों में चटख और बोल्ड रंगों का बोलबाला है. फिर चाहे वो चमकीला पीला हो, गहरा गुलाबी, फिरोजी नीला या वाइब्रेंट ऑरेंज, ये रंग आपकी पर्सनैलिटी में एक नया जोश भर देंगे.

Also Read : Artificial Jhumka Designs For Saree: आर्टिफिशियल झुमकों के साथ दें साड़ी-सूट में स्टाइल का तड़का

Also Read : Haath Phool: हाथ फूल दुल्हन के श्रृंगार का नया ट्रेंड,जो कर रहा है सबको दीवाना

Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel