Snake Fight Video: आपने भी दो सांपों को एकसाथ देखा होगा. ऐसा अक्सर मानसून के मौसम में होता है. कई बार दो जहरीले सांपों के बीच लड़ाई भी होती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो काफी डरावना है. इसमें दो सांप खतरनाक तरीके से लड़ रहे हैं. उनकी लड़ाई से यूजर्स हैरान हैं.
खौफनाक लड़ाई का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो ऑस्ट्रेलियाई वन्यजीव संरक्षण (Australian Wildlife Conservancy) का है. दो सांपों में खौफनाक लड़ाई मरे डार्लिंग बेसिन के स्कोटिया वन्यजीव अभ्यारण्य में हुई. मुल्गा प्रजाति के सांप आपस में लड़ते हुए कैमरे में कैद हुए. यह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा मिलने वाली सांप की प्रजाति है.
वसंत के मौसम की शुरुआत में लड़ाई
विशेषज्ञों के मुताबिक नर सांप एक-दूसरे से अधिकार के लिए लड़ते हैं. वसंत के मौसम की शुरुआत में अक्सर ऐसी लड़ाईयां दिखती हैं. मुल्गा प्रजाति के सांप बड़ी संख्या में मुकाबला करते दिखते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को करीब दो लाख बार देखा जा चुका है. वीडियो पर हजारों कमेंट्स भी हैं.
Posted : Abhishek.