Simple Nail Art Design: आजकल नेल आर्ट का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है और हर लड़की अपने नाखूनों को खूबसूरत और स्टाइलिश दिखाना चाहती है. नाखूनों को सुंदर दिखाने के लिए कई महिलाएं पार्लर जाकर नेल आर्ट बनवाती हैं. ऐसे में अब आप पार्लर में पैसा खर्च करने के बजाय घर पर ही नेल आर्ट बना सकती हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सिंपल नेल आर्ट डिजाइन जिसे आप आसानी से अपने नाखून में लगा सकती हैं. आइए देखें सबसे सिंपल नेल आर्ट डिजाइन आइडियाज.
फ्लावर नेल आर्ट डिजाइन | Flower Nail Art Design

फ्लावर नेल आर्ट डिजाइन महिलाओं के बीच काफी पसंदीदा डिजाइन है. आप आसानी से छोटे-छोटे फूल बनाकर नाखूनों को आकर्षक लुक दे सकते हैं. ये डिजाइन पार्टी, फंक्शन और फेस्टिव सीजन के लिए बहुत अच्छा लगता है और हाथों की खूबसूरती को और बढ़ा देता है.
डॉट नेल आर्ट डिजाइन | Dot Nail Art Design

डॉट नेल आर्ट डिजाइन सबसे आसान नेल आर्ट में से एक है. इसमें नेल पॉलिश की मदद छोटे-छोटे डॉट्स बनाए जाते हैं. अगर आपको डिजाइन नहीं लगाना आता तो भी आप इस डिजाइन को आसानी से अपने नेल में ला सकती हैं.
ईजी नेल आर्ट डिजाइन | Easy Nail Art Design

अगर आपको पार्लर में जाए बिना सुंदर नेल आर्ट खुद से लगाना है तो इस तरह के नेल आर्ट डिजाइन को आप आसानी से लगा सकती हैं. ये बनाने में आसान होता है और लगने के बाद हाथों को शाइनी लुक देता है.
ग्लिटर नेल आर्ट डिजाइन | Glitter Nail Art Design

ग्लिटर नेल आर्ट डिजाइन नाखूनों को शाइनी और ग्लैमरस लुक देता है. पार्टी, शादी या किसी खास मौके पर यह डिजाइन काफी पसंद किया जाता है. इसे आप आसानी से अपने नाखूनों में लगा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Bridal Nail Art Designs: शादी के दिन हाथों को दें रॉयल और ग्लैमरस लुक, ट्राई करें ये ट्रेंडिंग नेल आर्ट आइडियाज
यह भी पढ़ें: Trending Nail Art Designs: अपने नेल्स को दें स्टाइलिश और मॉडर्न लुक, देखें नए और खूबसूरत नेल आर्ट आइडियाज

