Kitchen Tips: किचन में खाना बनाते समय बर्तन का जल जाना तो आम बात है लेकिन समस्या तब होती है जब ये दाग काफी घिसने के बाद भी साफ नहीं होते. ऐसी समस्या आपके साथ भी जरूर होती होगी. खासकर दूध का बर्तन, कड़ाही या सब्जी का पैन जल जाए तो उन्हें साफ करना बहुत मुश्किल होता है. बहुत रगड़ने के बाद भी ये बर्तन साफ नहीं होते हैं. तो क्या आप भी इस तरह के जिद्दी दाग को साफ करने के लिए आसान ट्रिक्स खोज रहे होंगे. जबकि घर में मिलने वाली कुछ चीजों से ही आप जले हुए बर्तनों को मिनटों में साफ कर सकते हैं. तो मैं आपको इसके टिप्स बताती हूं.
गर्म पानी
कोई भी बर्तन जलने के बाद सबसे पहले उसमें गर्म पानी डालें और उसमें थोड़ा लिक्विड साबुन मिलाकर उसे उबाल लें. इसके बाद स्क्रबर से आप हल्के हाथों से इसे रगड़ें तो दाग आसानी से निकल जाएंगे.
नमक और नींबू
नमक और नींबू का इस्तेमाल करके भी आप इस जिद्दी दाग को साफ कर सकते हैं. इसके लिए आप जले हुए हिस्से पर ज्यादा करके नमक डालें और उसे नींबू के टुकड़े से रगड़ दें. नींबू की खटास और नमक मिलने से जले हुए दाग जल्दी साफ हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें: Kitchen Tips: अब खराब नहीं होंगे किचन में रखे ये सामान, बस आजमाएं आसान ट्रिक्स
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और जले हुए हिस्से पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद रगड़ने पर बर्तन फिर से नया जैसा चमकने लगेगा.
कूल ड्रिंक
घर में अगर कूल ड्रिंक है तो आप उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप जले हुए बर्तन में डालकर थोड़ी देर छोड़ दें. इसमें एसिड होने की वजह से दाग आसानी से निकल जाते हैं.
इसे भी पढ़ें: Kitchen Hacks: ब्लेंडर की सफाई अब होगी आसान 3 किचन हैक्स जो आएंगे आपके काम
इसे भी पढ़ें: Kitchen Tips: दही की खटाश होगी चुटकियों में दूर, फॉलो करें ये आसान टिप्स

