Sabudana Waffles: त्योहारों के समय या व्रत-उपवास में साबूदाना सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. आमतौर पर इससे खिचड़ी, वड़ा या खीर बनाई जाती है, लेकिन आज हम आपके लिए लाए हैं एक बिल्कुल नया और स्वादिष्ट ट्विस्ट – साबूदाना वॉफल.
यह रेसिपी न केवल हेल्दी है बल्कि खाने में तीखी, चटपटी और कुरकुरी भी लगती है. इसे बच्चे से लेकर बड़े तक सब बहुत पसंद करेंगे. आप इसे नाश्ते, स्नैक या उपवास के दिन खास तौर पर बना सकते हैं.
Sabudana Waffles Recipe for Fasting: साबूदाना वॉफल रेसिपी
आवश्यक सामग्री
- 1 कप साबूदाना (भीगा हुआ, 4-5 घंटे)
- 2 उबले आलू (कद्दूकस किए हुए)
- 2 बड़े चम्मच मूंगफली (भुनी और दरदरी पिसी हुई)
- 2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
- 1 इंच अदरक (कसा हुआ)
- 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1 चम्मच नींबू का रस
- 2 बड़े चम्मच हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
- सेंधा नमक (स्वादानुसार)
- घी या तेल (ब्रश करने के लिए)
Sabudana Waffle Recipe for Fasting: साबूदाने की व्रत वाली रेसपी

- सबसे पहले भीगे हुए साबूदाना को अच्छे से पानी निचोड़कर एक बड़े बर्तन में डाल लें.
- इसमें उबले हुए आलू, मूंगफली, हरी मिर्च, अदरक, लाल मिर्च पाउडर, नींबू का रस, हरा धनिया और सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- अब इस मिश्रण को छोटे-छोटे हिस्सों में बाँट लें.
- वॉफल मेकर को पहले से गर्म कर लें और हल्का सा घी या तेल ब्रश करें.
- मिश्रण को वॉफल मेकर में डालकर 7-8 मिनट तक गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी होने तक पकाएं.
- तैयार होने पर प्लेट में निकालें और ऊपर से हरा धनिया और लाल मिर्च फ्लेक्स डालकर सजाएं.
गरमा-गरम साबूदाना वॉफल को हरी चटनी और इमली की खट्टी-मीठी चटनी के साथ परोसें. इसका कुरकुरा स्वाद और तीखा-चटपटा अंदाज सभी को बेहद पसंद आएगा.
टिप्स
- साबूदाना को सही तरह से भिगोना जरूरी है, वरना वॉफल कड़क नहीं बनेगा.
- व्रत के समय आप इसमें लाल मिर्च पाउडर की जगह सिर्फ हरी मिर्च डाल सकते हैं.
- चाहें तो वॉफल मेकर न होने पर आप इस मिश्रण से टिक्की या कटलेट भी बना सकते हैं.
साबूदाना वॉफल एक नया और अनोखा फ्यूजन रेसिपी है, जो हेल्दी भी है और स्वादिष्ट भी. इसकी कुरकुरी बनावट और मसालेदार फ्लेवर इसे बच्चों और बड़ों सभी का फेवरेट बना देगा. अगली बार जब भी आप व्रत के लिए या शाम के स्नैक के लिए कुछ खास बनाने का सोचें, तो इस तीखे और चटपटे साबूदाना वॉफल को जरूर ट्राई करें.
Also Read: Mix Veg Sabudana Khichdi Recipe: व्रत में बनाएं सेहत से भरपूर मिक्स वेज साबूदाना खिचड़ी
Also Read: Sabudana Goli Bada Recipe: नाश्ते में बनाएं कुरकुरें साबूदाना गोली वड़ा
Also Read: Cucumber Sabudana Cutlet: घर पर आसानी से बनाएं तीज स्पेशल ककड़ी साबूदाना कटलेट

