Mini Cheese Uttapam Recipe: घर पर ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट जैसा मिनी चीज उत्तपम, उंगलियां चाटते रह जाएंगे बच्चे

मिनी चीज उत्तपम रेसिपी (Image - iStock)
Mini Cheese Uttapam Recipe: ब्रेकफास्ट में कुछ नया और टेस्टी खाने का दिल करे तो आप मिनी चीज उत्तपम को ट्राई कर सकते हैं. इसका लजीज स्वाद हर किसी को पसंद आता है.
Mini Cheese Uttapam Recipe: ब्रेकफास्ट में अगर हर दिन कुछ नया खाने को मिल जाए तो मजा आ जाता है. हालांकि रोजाना ये संभव नहीं हो पाता. हर दिन एक जैसा ब्रेकफास्ट खाकर हर कोई बोर हो जाता है और आपके साथ भी कई बार ऐसा होता होगा. अगर आप भी सुबह के नाश्ते में ऐसा कुछ ट्राई करना चाहते हैं जो बड़े और बच्चे दोनों को पसंद आए. साथ ही उस डिश को बनाने में समय भी कम लगे. तो आज हम आपको एक साउथ इंडियन डिश के बारे में बताते हैं. यहां आपको हम मिनी चीज उत्तपम बनाने की रेसिपी बता रहे हैं. इस डिश को आप बहुत कम समय में बनाकर सर्व कर सकते हैं. तो चलिए अब इसकी सिंपल रेसिपी जानते हैं.
मिनी चीज उत्तपम बनाने की सामग्री
- इडली का घोल – 2 कप
- कसा हुआ प्रोसेस्ड चीज – 3/4 कप
- कटी हरी मिर्च – 2 टी-स्पून
- नमक – स्वादानुसार
- तेल
इसे भी पढ़ें: Tomato Onion Uttapam: घर पर मिलेगा रोस्टोरेंट जैसा स्वाद, ऐसे बनाएं टमाटर प्याज उत्तपम
मिनी चीज उत्तपम बनाने की विधि
- इस उत्तपम को बनाने के लिए आप एक मिनी उत्तपम पैन गरम करें और उसे चिकना करने के लिए थोड़ा तेल डालें.
- सभी उत्तपम सांचों में एक छोटा चम्मच बैटर डाल कर उसे गोलाकार में फैलाएं.
- सभी मिनी उत्तपम पर टॉपिंग के लिए 2 टी-स्पून प्रोसेस्ड चीज बराबर मात्रा में छिड़कें और इसे धीरे से दबा दें ताकि टॉपिंग बैटर पर अच्छी तरह चिपक जाए.
- दोनों तरफ सुनहरे होने तक आप उत्तपम को पकाते रहें.
- लीजिए आपकी मिनी चीज उत्तपम बनकर तैयार हो चुका है.
- इसे आप सांभर और नारियल की चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Uttapam Recipe: नाश्ते में दें प्रोटीन का तड़का, बनाएं मूंग दाल उत्तपम
इसे भी पढ़ें: Onion Uttapam: नाश्ते में लाएं साउथ का तड़का, तैयार करें टेस्टी प्याज उत्तपम
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




