21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिश्ता मजबूत रखना है? जानें पार्टनर के मूड को पढ़ने के ये आसान 5 उपाय

Relationship tips: जानें पार्टनर का मूड समझने के 5 आसान तरीके. झगड़े और गलतफहमियों से बचकर कैसे रिश्ते तो मजबूत बना सकते हैं. साथ ही कैसे प्यार और विश्वास बढ़ाकर इमोशनल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं यह लेख इसी टॉपिक पर है.

Relationship tips: रिश्तों में अक्सर छोटे-छोटे झगड़े या गलतफहमियां मूड समझने में कमी की वजह से पैदा होती हैं. कभी-कभी पार्टनर गुस्से में होता है या उदास, लेकिन शब्दों में नहीं कह पाता. ऐसे में अगर आप उनके मूड को सही समय पर समझ लें, तो रिश्ते में प्यार और विश्वास बना रह सकता है.

बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें

अगर पार्टनर हाथ झुका कर बैठा है या कंधे नीचे हैं तो समझ जाइये वह तनाव में है. वहीं, अगर वह बार-बार फोन देख रहा हो तो ऐसे में बहुत संभावना है कि उसमें बेचैनी है या किसी बात को लेकर नाराज है.

क्या करें:

  • ऐसे समय में उन्हें शांत माहौल दें.
  • बिना सवाल किए “तुम ठीक हो?” जैसे हल्के शब्दों में पूछें.

Also Read: Relationship Tips: अक्सर झगड़े होते हैं? ये 5 छोटे बदलाव आपके रिश्ते को बना सकते हैं मजबूत और खुशहाल

आवाज और टोन को समझें

तेज आवाज, कटु शब्द तो समझ लें कि वह गुस्सा या नाराज हैं. वहीं, धीमी आवाज उदासी उनकी थकान या निराशा के संकेत हैं.

क्या करें:

  • नाराजगी में जवाब देने की बजाय थोड़ा समय दें.
  • सहानुभूति दिखाएं, “मैं समझता हूँ, तुम परेशान हो रहे हो.”

छोटे इशारे और आदतों पर ध्यान दें

कॉफी बनाना छोड़ देना या टीवी/फोन को अनदेखा करना इस बात का संकेत है कि आपके पार्टनर का मूड खराब है. वहीं, अगर वह बार बार एक ही बात को दोहरा रहा हो तो यह चिंता या तनाव का विषय है.

क्या करें:

  • उन्हें नोटिस करें और हल्के शब्दों में पूछें, “आज दिन कैसा रहा?”
  • जरूरत हो तो छोटे सरप्राइज दें या मदद करें.

टेक्स्ट और ऑनलाइन कम्युनिकेशन पढ़ें

अगर वह आपके व्हाटसेप मैसेज का जवाब देर से दे रहा हो तो ऐसे में संभावना है कि या तो व्यस्तता है या मन खिन्न है. वहीं, अगर इमोजी/संक्षिप्त जवाब जवाब दे रहा हो तो यह नाराजगी या उदासी का संकेत है.

क्या करें

  • तुरंत निष्कर्ष न निकालें.
  • हल्के और प्यारे मैसेज से शुरुआत करें, जैसे “तुम ठीक हो?”

नियमित बातचीत और पूछताछ

दिन भर के अनुभव और भावनाओं पर बात करें. उनकी छोटी बातों को नजरअंदाज न करें.

फायदा

  • झगड़े कम होंगे, गलतफहमियां दूर होंगी.
  • पार्टनर की भावनाओं का सम्मान बढ़ेगा और रिश्ता मजबूत होगा.

Also Read: Relationship Tips: रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स, प्यार रहेगा कायम

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel