27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Relationship Tips: आपका पार्टनर आपको इग्नोर करे तो ऐसे आएं पेश, नहीं होगी अनबन

Relationship Tips: आज के टाइम में रिश्तों को संभालना बेहद मुश्किल हो गया है. ऐसे में आपको अपने रिश्तों को बचाने के लिए उन्हें हमेशा टाइम देना जरूरी है, लेकिन जब आपका पार्टनर आपको इग्नोर करें तो ये इन खास बातों का ख्याल रखना चाहिए.

Relationship Tips: रिश्तों की डोर बहुत नाजुक होती है और जरा सी गलती या गलतफहमी रिश्तों की बीच दरार ला देती है. ऐसे में रिशतों को बचाना और निभाना दोनों की जिम्मेदारी होती है. ऐसे में अगर एक भी इन जिम्मेदारियों से पीछे हट जाए तो रिश्ता खत्म होने की कागार पर आ जाती है. ऐसी बातें ज्यादातर तब होती है जब आप दोनों में से कोई एक पार्टनर आपको इग्नोर (Ignore) करने लगे, आपसे बात करने में खास रूची न लें. आपको उनसे अटेंशन (Attention) न मिले तो बहुत तकलीफ होती. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी परेशानियां तो आप इन खास उपायों से ये सभी चीजें आसान कर सकते हैं. अपनी लाइफ को पॉजिटिव और रिश्तों को मजबूत बना सकते हैं.

कॉल-मैसेज करने से खुद को रोकें

जब आपका पार्टनर आपकी कॉल और मैसेज को इग्नोर कर रहा, उसका जवाब ने दे रहा हो तो बार-बार कॉल न करें. इससे वो ज्यादा आक्रोशित को सकता है और बात बिगड़ सकती है. ऐसे में आपको धैर्य से काम लेना होगा. उसके ऑफिस टाइम या मीटिंग टाइम पर बिल्कुल ऐसी गलतियां नहीं करनी चाहिए. आप एक या दो बार ट्राइ करें और अच्छी मैसेज छोड़ सकते हैं. जिससे उसे चिड़चिड़ापन न हो.

अपने पार्टनर से सभी बातें खुलकर करें

जब कभी आपको ऐसा एहसास होने लगता है कि आपका पार्टनर आपको नजरअंदाज कर रहा हो, तो एक अच्छा समय निकाल कर सारी बातें को खुलकर करना चाहिए कि आखिर कौन सी बात है जिसकी वजह से वो आपको इग्नोर कर रहा है, या कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दे रहा. आपको ये हमेशा याद रखना चाहिए कि उस वक्त आपको चिल्ला कर या उलझना नहीं होगा, शांत दिमाग से बात करें, एक दूसरे की बात को समझने की कोशिश करें, और अपने रिश्तों को टाइम दें.

पार्टनर को समय दें, कुछ नई बातें करते रहें

जब आपको लगने लगे की आपका पर्टनर आपके साथ खुश नहीं है उसकी हरकते अलग है या आपको इग्नोर कर रहा हो, इन बातों को नोट करें पार्टनर को टाइम दें. किसी भी रिश्ते के लिए टाइम बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि हो सकता है वो किसी बात को लेकर परेशान है, जिसकी वजह से वो आप पर ध्यान नहीं दे पा रहा हो.

खास दोस्त या परिवार से लें सलाह

ऐसी स्थिति में एकदम से कोई भी फैसला लेने से बचे. अपने मन की बातों को पहले अपने पार्टनर के साथ शेयर करें. जब कोई विकल्प नजर न आए तब अपने दोस्तों या परिवार से बात करें. हो सकता है उनसे बात करने पर कोई रास्ता निकल आए. जो आपके रिश्ते को टूटने से बचा सकें.

अपनी इन आदतों को बदलें तो रहेंगे खुश

जब आपको लगता है कि कुछ दिन पहले तक सबकुछ ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे आपका पार्टनर आपकी बातों को महत्व न दे रहा हो तो सबसे पहले अपनी आदतों को बदले. जैसे- बार बार कॉल न करें, उनको खुद के लिए भी टाइम दें. अपने प्यार का एहसास दिलाएं. उनका विश्वास जीते, अपना विश्वास दिलाएं. छोटी-छोटी बातों में भी खुश रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें