10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रश को बनाना है अपना दीवाना? अपनाएं ये 7 जबरदस्त टिप्स, Love You Baby कहते नहीं थकेगा

Relationship Tips: क्या आप अपने क्रश को दीवाना बनाना चाहते हैं? अपनाइए ये 7 जबरदस्त टिप्स जिनसे आपका आत्मविश्वास बढ़ने के साथ साथ पर्सनालिटी भी निखरेगी. जानिए आसान रिलेशनशिप और प्यार के टिप्स.

Relationship Tips: हर किसी की जिंदगी में एक ऐसा इंसान जरूर आता है, जिसे देखते ही दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं और दिमाग में सिर्फ उसी का ख्याल आता है. इसे ही हम आमतौर पर क्रश कहते हैं. लेकिन क्रश पर दिल आना आम बात है पर उसे अपना बनाना बेहद मुश्किल काम है. मगर हम अपनी पर्सनालिटी और व्यवहार में कुछ छोटे-छोटे बदलाव करें तो यह काम इतना भी कठिन नहीं है. आज हम आपको वो 7 काम बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने क्रश का दिल जीत सकते हैं और उसे अपना दीवाना बना सकते हैं.

खुद पर रखें विश्वास

आत्मविश्वास इंसान की सबसे बड़ी खूबी होती है. जब आप खुद पर भरोसा करते हैं, तो आपकी पर्सनालिटी और अधिक निखर कर सामने आती है. जब आपका आत्मविश्वास आपके चेहरे पर झलकेगा तो सामने वाला आपकी ओर खुद ब खुद आकर्षित होगा. याद रखें, अगर आप खुद को पसंद नहीं करेंगे, तो दूसरा भी आपको पसंद नहीं करेगा.

Also Read: Relationship Tips: अपने पति के साथ हमेशा रहना चाहते हैं खुश, तो भूलकर भी न करें उनसे ये बात

सच्चाई और ईमानदारी दिखाएं

किसी भी रिश्ते की नींव सच्चाई और ईमानदारी पर ही टिकी होती है. दिखावा या झूठ से शायद आप थोड़े समय के लिए किसी को प्रभावित कर सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक यह रिश्ता टिक नहीं पाएगा. अपने क्रश के सामने हमेशा सच्चे और ईमानदार रहें. यही आपको दूसरों से अलग बनाएगा.

अच्छे लिशनर बनें

लोगों को वही इंसान ज्यादा पसंद आता है जो उनकी बातों को ध्यान से सुनता है और उन्हें महत्व देता है. अपने क्रश से बात करते समय सिर्फ अपनी ही बातें न करें, बल्कि उनकी बातों को भी ध्यान से सुनें. इससे उन्हें लगेगा कि आप उनकी इज्जत करते हैं और उनकी फीलिंग्स को समझते हैं.

हंसी-मजाक का रखें तड़का

रिश्ते में हल्कापन बनाए रखना बहुत जरूरी है. अगर आप अपने क्रश को हंसा सकते हैं, तो समझ लीजिए आधा काम आसान हो गया. याद रखें किसी को भी शख्स को खुश रखने या हंसाने वाला इंसान ज्यादा पसंद आता है और दो लोगों के बीच हंसी-मजाक इंसानों के बीच दूरी कम करता है. इससे रिश्ते को मजबूत बनाता है. इसलिए हल्की-फुल्की बातचीत और मजाक से माहौल को खुशनुमा बनाएं.

उनकी पसंद का रखें ख्याल

किसी की पसंद-नापसंद का ध्यान रखना उन्हें यह महसूस कराता है कि आप उनकी परवाह करते हैं. आपके क्रश को कौन सी फिल्में पसंद हैं, कौन सा खाना अच्छा लगता है या उनका फेवरेट म्यूजिक कौन सा है. ये छोटी-छोटी कुछ ऐसी चीजें हैं जो उन्हें आपके करीब लाएगा. साथ ही इससे रिश्ते में भी गहराई आती है.

समय और स्पेस दें

किसी भी रिश्ते में स्पेस देना बहुत जरूरी होता है. अगर आप लगातार अपने क्रश के पीछे पड़े रहेंगे, तो वे आपसे दूरी बनाने लगेंगे. उन्हें अपनी लाइफ जीने का मौका दें और सही समय पर ही अपनी मौजूदगी का एहसास कराएं. इससे आप और आपके क्रश के बीच एक हेल्दी बॉन्ड बनेगा.

खुद को बनाएं बेहतर

सबसे जरूरी बात यह है कि आप खुद को हर दिन बेहतर बनाने की कोशिश करें. नई स्किल्स सीखें, अपनी पर्सनालिटी को निखारें और खुद को प्रोफेशनली मजबूत बनाएं. कोशिश करें जब भी आप उनसे बात करें तो मैच्योर बिहेव करें. किसी को भी हाई मैच्योरिटी वाला इंसान ज्यादा पसंद आता है. इसके अलावा अगर आप हर दिन खुद को अपग्रेड करेंगे, तो वह खुद-ब-खुद आपकी ओर आकर्षित होगा.

Also Read: ओपोजिट जेंडर के साथ फ्लर्टिंग क्यों है जरूरी? फायदे जानकर आप भी कहेंगे- वाह! जानें तरीका

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel