21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Banana Chocolate Pancake: मिनटों में बनाए, मुंह में घुल जाने वाला क्रिस्पी और सॉफ्ट केला चॉकलेट पैनकेक

Banana Chocolate Pancake: पैनकेक को दें एक खास ट्विस्ट. जानें क्रिस्पी और टेस्टी केला चॉकलेट पैनकेक बनाने की सबसे आसान रेसिपी जिसे घर पर झटपट बनाया जा सकता है.

Banana Chocolate Pancake: सुबह का नाश्ता हो या शाम की हल्की-फुल्की भूख या फिर कुछ मीठा और स्वादिष्ट खाने का मन कर रहा हैं ताे केला चॉकलेट पैनकेक से बेहतर क्या हो सकता है. लेकिन अक्सर लोगों को लगता है कि इसे बनाने में बहुत टाईम लग जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है. हम आपके लिए लाए हैं केला चॉकलेट पैनकेक की एक ऐसी रेसिपी जिसे आप मिनटों में बना सकते हैं.यह पैनकेक बाहर से क्रिस्पी और अंदर से इतना सॉफ्ट बनेगा कि मुंह में जाते ही घुल जाएगा.केला और चॉकलेट का यह परफेक्ट कॉम्बिनेशन इसे और भी खास और स्वादिष्ट बना देता है.

सामग्री

  • 2 पके हुए केले
  • 1 कप मैदा या गेहूं का आटा
  • 2 चम्मच कोको पाउडर
  • 1 चम्मच बेकिंग पाउडर
  • 1/4 कप चीनी या शहद
  • 1 कप दूध (कम या ज़्यादा)
  • 1/2 चम्मच वनीला एसेंस
  • थोड़े से चॉकलेट चिप्स
  • घी या मक्खन (पैनकेक बनाने के लिए)

बनाने की विधि

  • सबसे पहले, एक बड़े कटोरे में पके हुए केले को अच्छी तरह मैश कर लें.
  • अब इसमें दूध, चीनी/शहद और वनीला एसेंस डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
  • एक दूसरे कटोरे में मैदा/गेहूं का आटा, कोको पाउडर और बेकिंग पाउडर को छानकर मिला लें.
  • सूखी सामग्री को केले के मिश्रण में धीरे-धीरे मिलाते हुए एक स्मूथ बैटर तैयार करें. बैटर न ज्यादा गाढ़ा हो और न ज्यादा पतला.
  • बैटर में चॉकलेट चिप्स डालकर हल्के हाथों से मिला लें.
  • एक नॉन-स्टिक तवे या पैन को गरम करें और उस पर थोड़ा घी या मक्खन डालें.
  • एक कलछी बैटर डालकर गोल आकार में फैलाएं.
  • पैनकेक के ऊपर कुछ चॉकलेट चिप्स डालें और धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक ऊपर बुलबुले न आने लगें.
  • अब इसे पलटकर दूसरी तरफ से भी सुनहरा होने तक पकाएं.
  • गरमागरम पैनकेक को शहद, कटे हुए केले या और चॉकलेट चिप्स से सजाकर परोसें.

Also Read : Kela Malpua Recipe: केला मालपुआ का ट्विस्ट, घर पर बनाएं क्रिस्पी और टेस्टी डेजर्ट

Also Read : Green Chili Pickle Recipe: मिनटों में बनाएं टेस्टी और चटपटी हरी मिर्च की नीमकी अचार

Also Read : Corn Cheese Samosa Recipe: चाय के साथ ट्राई करें क्रिस्पी और चीजी समोसा

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel