Chocolate Milkshake for Kids: चॉकलेट मिल्कशेक तो हम सभी का सबसे पसंदीदा मिल्कशेक है. इसका नाम सुनते ही बच्चों के मुंह में पानी आने लगता है और इसे देखते ही वे खुश हो जाते हैं. यह मिल्कशेक ना सिर्फ बच्चे बल्कि बड़ों का भी फेवरेट है. कितना बढ़िया होगा अगर आप इसे घर पर ही बनाकर बच्चे को खुश कर सकें. इसे आप बहुत सिंपल और तरीके से और झटपट बना सकते हैं. तो चलिए अब इसे बनाने की रेसिपी आपको बताते हैं.
चॉकलेट मिल्कशेक बनाने की सामग्री
- दूध – 2 कप
- कोको पाउडर – 1 चम्मच
- ड्रिंकिंग चॉकलेट – आवश्यकतानुसार
- चॉकलेट सिरप – आवश्यकतानुसार
- चीनी या शहद – स्वादानुसार
- बर्फ – आवश्यकतानुसार
- चॉकलेट आइसक्रीम – 3 स्कूप
- वनीला एसेंस – 1/2 चम्मच
इसे भी पढ़ें: चॉकलेट बनाना पीनट बटर मिल्कशेक कैसे बनाएं? आसान स्टेप्स में जानें
चॉकलेट मिल्कशेक को बनाने का तरीका
- इस मिल्कशेक को बनाने के लिए आप सबसे पहले पके हुए और सामान्य तापमान के दूध को मिक्सी में डालें.
- इसके साथ आप कोको पाउडर, ड्रिंकिंग चॉकलेट,चीनी और आइस क्यूब भी डाल दें.
- इन सभी को अब आप मिक्सी में अच्छी तरह चलाएं.
- अब आप एक ग्लास में चॉकलेट सिरप लगा कर इसे 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें.
- जब ये तैयार हो जाए तब चॉकलेट मिल्क शेक को ग्लाय में डाल लें.
- इसके बाद अब आप चॉकलेट मिल्क शेक के ऊपर स्कूप से आइसक्रीम डाल दें.
- इसके ऊपर आप चॉकलेट व सिल्वर बॉल्स से गार्निश करें और इसे ठंडा ठंडा सर्व करें.
इसे भी पढ़ें: Chocolate Milkshake Recipe: दूध से बनाएं ये खास ड्रिंक, बच्चे रोज करेंगे पीने की जिद्द
इसे भी पढ़ें: Chocolate Shake Recipe: मेहमानों और बच्चों को स्पेशल ट्रीट देने के लिए बनाएं चॉकलेट शेक

