Aadi Mahotsav 2023 शुरू, शिल्प, संस्कृति, व्यंजन और व्यापार से रूबरू होने का मिलेगा मौका, देखें Photos
Aadi Mahotsav 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश गर्व के साथ जनजातीय आबादी के लिए काम कर रहा है जो पहले कभी नहीं देखा गया. इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि भी दी गई. पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासियों की जीवनशैली ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है.
Aadi mahotsav 2023 शुरू, शिल्प, संस्कृति, व्यंजन और व्यापार से रूबरू होने का मिलेगा मौका, देखें photos 12
आदि महोत्सव में देशभर के जनजातीय समुदायों की समृद्ध और विविधतापूर्ण धरोहर को प्रदर्शित किया गया है. इसके लिये आयोजन-स्थल पर 200 से अधिक स्टॉल लगाये गए है.
Aadi mahotsav 2023 शुरू, शिल्प, संस्कृति, व्यंजन और व्यापार से रूबरू होने का मिलेगा मौका, देखें photos 13
आदि महोत्सव में लगभ एक हजार जनजातीय शिल्पकार हिस्सा ले रहे हैं.
Aadi mahotsav 2023 शुरू, शिल्प, संस्कृति, व्यंजन और व्यापार से रूबरू होने का मिलेगा मौका, देखें photos 14
इस महोत्सव में आदिवासी शिल्प, संस्कृति, व्यंजन और व्यापार से लोगों को सीधे रूबरू होने का मौका मिलेगा
Aadi mahotsav 2023 शुरू, शिल्प, संस्कृति, व्यंजन और व्यापार से रूबरू होने का मिलेगा मौका, देखें photos 15
11 दिवसीय आदि महोत्सव में 28 राज्यों के लगभग 1000 आदिवासी कारीगर और कलाकार हिस्सा लेंगे
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है.
📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in