10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Plastic Wrap : क्या प्लास्टिक रैप फूड प्रिजर्वेशन के लिए सही है? जानें इसके फायदे और नुकसान

Plastic Wrap : जानें कि क्या प्लास्टिक रैप फूड प्रिजर्वेशन के लिए सुरक्षित है या नहीं. ताकि आप बेहतर निर्णय ले सकें.

Plastic Wrap : हम अक्सर फूड को ताजा रखने के लिए प्लास्टिक रैप का उपयोग करते हैं. प्लास्टिक रैप हमारे किचन में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली चीजों में से एक है. इसका इस्तेमाल हम फूड आइटम्स को कवर या स्टोर करने के लिए करते हैं जिससे वह ताजे रहते हैं. लेकिन हम यह नहीं जानते हैं कि यह प्लास्टिक रैप का हमारे स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है. आज हम आपको बताएंगे कि प्लास्टिक रैप के उपयोग के हमारे लिये कितना फायदेमंद है और इसके क्या नुकसान हो सकते हैं.

फूड को रखता है सुरक्षित

प्लास्टिक रैप का उपयोग हम ठंडी जगहों जैसे फ्रिज में फूड को कवर करने के लिए करते हैं. इससे हम ताजे फल सब्जियां, पके हुए भोजन और सलाद को लपेटकर रख सकते हैं. यह हमारे भोजन को नमी, हवा और गंदगी से बचाने में मदद करता है जिससे वह ताजा रहता है और किसी प्रकार का बदलाव नहीं आता है.

उपयोग करने में आसान

प्लास्टिक रैप का इस्तेमाल करना बहुत आसान हैं. यह कोई भी फूड आइटम्स को आसानी से लपेट देता हैं. चाहे आप कोई प्लेट या कटोरी पर खाना को ढकना चाहते हो तो प्लास्टिक रैप से ये काम बहुत आसानी से हो जाता हैं. हम जब भी कोई भी खाने की चीजों को रखते हैं तो वह उसमे नमी बनाए रखता हैं.जिससे हमारा खाना ताजा रहता है जैसे- ब्रेड, फल या कोई भी खाने की चीजे.

Also Read : Curry leaves for controlling cholesterol : कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण में रखने के लिए ऐसे खाएं करी पत्ता

प्लास्टिक रैप उपयोग करना सही या गलत ?

अगर आप प्लास्टिक रैप का इस्तेमाल करते है तो ये कई मामलों गलत भी हैं. इसके उपयोग से हमारे पर्यावरण पर प्रभाव पड़ता है. साथ ही साथ इसका इस्तेमाल करने से फूड्स दूषित भी हो जाता हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक हैं. इसमें पके हुए फूड्स को पैक करने वह गर्म और ताजा रहता है. लेकिन इसमें कई तरह के केमिकल्स आ जाते है जिससे हमारा खाना दूषित हो जाता हैं. यदि आप इसका इस्तेमाल कम करना चाहते हैं तो पेपर रैप, ग्लास का इस्तेमाल करें. इसका उपयोग करने से हमारे स्वास्थ पर कम प्रभाव पड़ता है साथ ही यह पर्यावरण को कम प्रदूषित करता हैं.

इनपुट : प्रिया गुप्ता

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel