Piya Ghar Aavenge Wedding Song: शादियों के सीजन में हर कोई जहां शादी की तैयारियों में लगा होता है वहीं दुल्हन को इस बात की भी चिंता होती है कि जब वो पहली बार अपने होने वाले जीवनसाथी को देखेगी तो किस तरह से इस पल को सेलिब्रेट करेगी. ऐसे में आपको बताएं की मशहूर गायक कैलाश खेर का एक गाना है जो कि हर शादी और शुभ कार्यों में बजाया जाता है. आप अब तक समझ चुके होंगे हम किस गाने की बात कर रहे हैं, जी बिलुकल हम बात कर रहे है “ पिया घर आवेंगे” गाने की. ये गाना 2009 में लिखा गया था. इस गाने की धुन और बोल ऐसे मंत्रमुग्ध करने वाले हैं कि आज तक इस गाने का सही मतलब कोई समझ नहीं पाया है. आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि आखिर दुल्हन की एंट्री में बजने वाले इस गाने का सही मतलब क्या है और ये कैलाश खैर ने कब लिखा था.
2009 में रिलीज हुआ था गाना
“पिया घर आवेंगे” गाना साल 2009 में रिलीज किया गया था. उसके बाद से ये गाना आज भी लोगों की जुबान पर है. इसके बोल इस तरह से लिखे गए हैं कि लोग इसे अक्सर शादियों में या फिर कोई भी शुभ कार्य में बजाते हैं , लेकिन कैलाश खेर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ये गाना उन्होंने अपने पिता के इस दुनिया को आलविदा कहने के बाद लिखा था.
क्या है गाने के बोल का मतलब
इस गाने में जो बोल हैं उनका मतलब खुद कैलाश खेर ने बताया है कि “मेरे पिता जी ने अपना पूरा जीवन बेहद ही संतुष्टि के साथ जिया और उसके बाद दुनिया को अलविदा कहा, जब मेरे पिता जी का देहांत हुआ था तो मैंने दुख में रहने के बजाय उनके लिए ये गाना लिखा कि कैसे आसमान में जाने के बाद उनके स्वागत के लिए वहां कितनी सारी तैयारी की जा रही है. उन्होंने आगे कहा है कि जिस तरह से मैंने इस गाने में काजल, चौक, मंगल गीत की बात कही है ये सभी किसी मेहमान के आने के बाद उनके स्वागत में इस्तेमाल किए जाते हैं”. इस वजह से लोग आज भी इस गाने को शुभ कार्यों में बजाते हैं .
शादियों में बजता है ये गाना
ये गाना अब लोग ज्यादातर शादियों में बजाते हैं. जब दुल्हन अपने पति को पहली बार देखती है और अपने मन में उनके स्वागत के लिए क्या-क्या चीजें सजा सके इसे सोचती है. इस गाने में बोल में ऐसी मधुरता है कि लोगों ने आज तक इस गाने के बारे में कभी सोच ही नहीं, हालांकि आज भी ये गाना लोगों के बीच में काफी ज्यादा लोकप्रिय है.
ये भी पढ़ें: Blouse Back Designs: अपने आउटफिट को दें नया और स्टाइलिश टच, देखें ट्रेंडिंग और खूबसूरत ब्लाउज बैक डिजाइंस

