24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pet Friendly Holi: Holi में ऐसे रखें अपने पेट्स का ख्याल

Pet Friendly Holi: होली में अपने पालतू जानवरों का खास ख्याल रखें! रंगों, गुब्बारों और तेज आवाज से अपने पेट को बचाने के लिए इन आसान टिप्स को फॉलो करें.

Pet Friendly Holi: होली खुशियों और रंगों का त्योहार है, लेकिन यह हमारे प्यारे पालतू जानवरों के लिए कई बार परेशानी का कारण भी बन सकता है.  तेज रंग, ऊंची आवाज़, पानी के गुब्बारे और भीड़भाड़ से पालतू जानवरों को डर और परेशानी हो सकती है. अगर आपके घर में कुत्ता, बिल्ली या कोई अन्य पेट है, तो आपको होली पर उनकी खास देखभाल (Pet Care in Holi) करनी चाहिए.  

Tips to Keep Your Pet Safe: आइए जानते हैं होली पर अपने पेट की सुरक्षा के लिए कुछ जरूरी टिप्स.

1. रासायनिक रंगों से बचाएं

Chemical Colors On Holi: होली में केमिकल वाले रंगों की ऐसे करें पहचान फॉलो करें ये 5 टिप्स
Chemical colors on holi: होली में केमिकल वाले रंगों की ऐसे करें पहचान फॉलो करें ये 5 टिप्स

होली में इस्तेमाल होने वाले रंगों में केमिकल्स हो सकते हैं, जो पेट्स की त्वचा और सेहत के लिए हानिकारक होते हैं.  यदि ये रंग उनके शरीर पर लग जाएं, तो त्वचा में जलन, खुजली या एलर्जी हो सकती है.  कई बार पेट्स अपने शरीर को चाटते हैं, जिससे यह रंग उनके पेट में जाकर विषैले प्रभाव डाल सकते हैं.  इसलिए अपने पालतू जानवरों को प्राकृतिक और ऑर्गेनिक रंगों से भी दूर रखें.

Also Read: Cat Lovers Personality Traits: कैट लवर्स की ये 10 खूबियां बनाती हैं उन्हें खास, क्या आप भी हैं इनमें शामिल?

2. Pet को घर के अंदर रखें

Image 26
Pet friendly holi: holi में ऐसे रखें अपने पेट्स का ख्याल

होली के दिन घर में ज्यादा मेहमान आते हैं और बाहर का माहौल शोर-शराबे से भरा होता है.  ऐसे में पेट्स के लिए डरावना माहौल बन सकता है.  उन्हें किसी शांत जगह पर रखें, जहां ज्यादा शोर न हो.  अगर संभव हो, तो उन्हें एक कमरे में रखकर हल्का म्यूजिक चला दें, ताकि वे बाहर के शोर से परेशान न हों.

3. गुब्बारों और पानी से दूर रखें

Image 27
Pet friendly holi: holi में ऐसे रखें अपने पेट्स का ख्याल

गुब्बारे और पानी से होली खेलना हमारे लिए मजेदार हो सकता है, लेकिन पेट्स के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है.  पानी में मौजूद रंग उनके शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं, और गुब्बारे लगने से उन्हें चोट लग सकती है.  कोशिश करें कि उन्हें इस तरह के खेलों से दूर रखें.

Also Read: Style your Holi Outfit with Denim: डेनिम और व्हाइट टॉप वियर के साथ पाएं स्टाइलिश लुक- ट्राई करें ये परफेक्ट कॉम्बिनेशन 

4. हाइड्रेटेड रखें और सही आहार दें

Pet Care 1
Pet friendly holi: holi में ऐसे रखें अपने पेट्स का ख्याल

होली के दौरान गर्मी बढ़ सकती है, इसलिए यह जरूरी है कि आपके पेट को सही मात्रा में पानी और खाना मिले.  उन्हें हल्का और सुपाच्य भोजन दें, जिससे उनकी सेहत ठीक बनी रहे.  इसके अलावा, उन्हें होली की मिठाइयों से दूर रखें, क्योंकि कई मिठाइयों में ऐसे तत्व होते हैं जो पेट्स के लिए हानिकारक हो सकते हैं.

5. त्वचा और आंखों की करें देखभाल

Pet Care 3
Pet friendly holi: holi में ऐसे रखें अपने पेट्स का ख्याल

अगर गलती से पेट पर रंग लग जाए, तो तुरंत उसे साफ पानी से धो दें.  साबुन या शैंपू का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे उनकी त्वचा में जलन हो सकती है.  हल्के गीले कपड़े से रंग को पोंछें और बाद में नारियल तेल या एलोवेरा जेल लगाएं.  यदि उनकी आंखों में रंग चला जाए, तो साफ पानी से धोएं और किसी पशु चिकित्सक से सलाह लें.

6. फर केयर और ब्रशिंग

Pet Care 2
Pet friendly holi: holi में ऐसे रखें अपने पेट्स का ख्याल

होली के बाद पेट्स के फर की अच्छे से ब्रशिंग करें ताकि कोई भी गंदगी या रंग उनके शरीर पर न रह जाए.  अगर उनके फर पर कोई चिपचिपा रंग लग गया हो, तो गीले कपड़े से धीरे-धीरे साफ करें.

7. पेट्स को आराम दें

होली के दौरान ज्यादा शोर-शराबे से पेट्स को घबराहट हो सकती है.  ऐसे में उन्हें प्यार से सहलाएं और उनका ध्यान भटकाने के लिए खिलौने दें.

होली खुशियों का त्योहार है और हम चाहते हैं कि हमारे पालतू जानवर भी इस त्योहार का आनंद लें.  लेकिन उनकी सुरक्षा और सेहत का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है.  इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने पेट्स को सुरक्षित और खुश रख सकते हैं.  इस होली अपने प्यारे पेट को रंगों से बचाएं और प्यार से उनका ख्याल रखें.

Also Read: Chemical Colors on Holi: होली में केमिकल वाले रंगों की ऐसे करें पहचान फॉलो करें ये 5 टिप्स

Also Read: Holika Dahan: होलिका में ये 8 चीजें डालने से मिलते है अनेकों लाभ- चंदन की लकड़ी काले तिल…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें