Peanut Butter French Toast: नाश्ते में लोगों को ब्रेड से बनी चीजें खाना ज्यादा पसंद होता है और इसमें टोस्ट की डिमांड अधिक होती है. कई बार ऐसा होता है कि आप एक ही चीजें खाकर ऊब जाते हैं और उससे पीछा छुड़ाना चाहते हैं. अब हम आपको ब्रेड की एक ऐसी रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे घर का हर सदस्य पसंद करेगा. पीनट बटर फ्रेंच टोस्ट को आप ब्रेकफास्ट में खा सकते हैं. इसे बनाने में बस कुछ मिनटों का समय लगता है. आइए आपको बताते हैं पीनट बटर फ्रेंच टोस्ट बनाने की रेसिपी के बारे में.
बनाने की सामग्री
- ब्रेड स्लाइस – 4
- पीनट बटर – 2 बड़े चम्मच
- अंडे – 2
- दूध – 1/4 कप
- चीनी – 1 छोटा चम्मच
- वनीला एसेंस – 1/4 छोटा चम्मच
- दालचीनी पाउडर – 1 चुटकी
- बटर या तेल – 1 बड़ा चम्मच
बनाने की विधि
- पीनट बटर फ्रेंच टोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले आप अंडे, थोड़ा सा दूध, चीनी या शहद और वनीला एसेंस लें.
- इसे आप अच्छी तरह फेंट लें.
- इसके बाद आप दो ब्रेड स्लाइस के बीच अच्छे से पीनट बटर लगाकर उन्हें सैंडविच की तरह तैयार कर लें.
- अब आप इस पीनट बटर सैंडविच को लेकर अंडे के घोल में दोनों तरफ से हल्के से डुबोएं.
- ब्रेड को बहुत ज्यादा नहीं भिगोना है.
- इसके बाद आप एक नॉन-स्टिक पैन में थोड़ा सा बटर या घी डालकर गर्म कर लें.
- अब आप इस सैंडविच को पैन पर रखें.
- इसे आप मीडियम आंच पर इसे दोनों तरफ सुनहरा भूरा और कुरकुरा होने तक सेक लें.
- फ्रेंच टोस्ट तैयार हो जाने के बाद आप इसे प्लेट में डाल लें.
- इसके ऊपर आप कटे हुए केले, स्ट्रॉबेरी या थोड़े से अखरोट डालकर परोस दें.
इसे भी पढ़ें: Masoor Dal Chilla: स्पेशल ब्रेकफास्ट के लिए शानदार है मसूर दाल का चीला, स्वाद और सेहत से भी है भरपूर

