24.1 C
Ranchi
Advertisement

बच्चों की जिद से हो गये हैं परेशान तो इन 7 स्मार्ट तरीकों से करे हैंडल, बन जाएंगे सुपर पैरेंट्स

Parenting Tips: बच्चों की जिद से परेशान हैं? मारने-डांटने से नहीं, समझदारी और प्यार से सुधारें उनका व्यवहार. जानिए 7 आसान और असरदार तरीके जिससे आप जिद्दी बच्चों को स्मार्टली संभाल सकते हैं और उन्हें बेहतर दिशा दे सकते हैं.

Parenting Tips: बच्चों की जिद्दीपन से आज के माता पिता सबसे अधिक चिंतित रहते हैं. कई वे उसे डरा कर चुप करा तो देते हैं लेकिन ऐसे में बच्चे सुधरने की बजाय उनका स्वाभाव और अधिक चिड़चिड़ जाता है. एक्सपर्ट की मानें तो ऐसी परिस्थिति में उन्हें मारने पीटने की बजाय उनकी बातों को ध्यान से सुनना और उन्हें स्मार्ट तरीके से हैंडल करना ज्यादा अच्छा विकल्प है. लेकिन लोगों को ये भी नहीं पता होता कि कौन कौन से स्मार्ट तरीके अपनाने से बच्चे शांत हो सकते हैं. अगर आपकी भी ये समस्याएं हैं तो हम आपको ऐसे 7 तरीके बताएंगे जिसे आसानी से जिद्दी बच्चों को बहला सकते हैं. (How To Calm a Stubborn Child)

अधिक जिद करने लग जाए तो शांत रहें, गुस्से में प्रतिक्रिया न दें

अगर बच्चा जिद पर अड़ जाए, तो सबसे पहले खुद को शांत रखें. चिल्लाने या मारने से बच्चा और जिद्दी हो जाता है. शांत और संयमित व्यवहार तरीके से बच्चे को भी धीरे-धीरे बात समझ में आने लगती है.

Also Read: Baby Girl Names Inspired By Goddess Durga: बिटिया के लिए मां जगदम्बा से जुड़े प्यारे और यूनिक नाम

बच्चे की बात को गंभीरता से सुनें

अक्सर बच्चे जिद इसलिए करते हैं क्योंकि वे चाहते हैं कि उनकी बात सुनी जाए. अगर आप उसकी बात को ध्यान से सुनते हैं और समझने की कोशिश करते हैं, तो उसका गुस्सा खुद-ब-खुद कम हो जाता है.

विकल्प देकर समझाएं

सीधा “ना” कहने के बजाय बच्चे को विकल्प दें. जैसे अगर बच्चा चॉकलेट की जिद कर रहा है, तो कहें “अभी नहीं लेकिन डिनर के बाद एक खा सकते हो. या फिर ये काम कर लिया तो उन्हें वह चीज दे दिया जाएगा.” अगर बच्चा बेवजह किसी खिलौनी की जिद्द कर रहा हो तो उन्हें बताएं कि वह चीज क्यों ठीक नहीं है. उन्हें कहें कि इसके बजाय आप उनके लिए क्या बेहतर चीज देंगे.

नियम बनाएं, लेकिन प्यार से

घर में अनुशासन जरूरी है, लेकिन जबरदस्ती नहीं. उन्हें लालच दें. उनसे कहें कि अगर वह हमेशा इस चीज को फॉलो करेगा तो आप उनके लिए क्या करेंगे.

अच्छे व्यवहार पर इनाम दें

जब बच्चा कुछ करें तो उसकी तारीफ करना न भूले. उसे बताएं कि आपने कितना अच्छा किया. इससे बच्चे को समझ आता है कि अच्छा व्यवहार सराहनीय है.

बच्चे को जिम्मेदार बनाएं

छोटी-छोटी चीजों की जिम्मेदारी देकर आप बच्चे को समझदार बना सकते हैं. आप उन्हें घर का कोई ऐसा करने को कहे जो बहुत आसान हो. इससे उन्हें घर तमाम कामों के बारे में जानकारी होगी. जब वह रेगुलर ऐसा करें तो उनकी तारीफ करना न भूलें. इससे आत्मनिर्भरता बढ़ती है और जिद की प्रवृत्ति घटती है.

समय दें और दोस्त बनें

बच्चे अकसर तब जिद्दी बनते हैं जब उन्हें अपने माता-पिता का पूरा ध्यान नहीं मिलता. उनके साथ समय बिताएं, खेलें और बात करें. जब वे आपको अपना दोस्त मानने लगते हैं, तो जिद कम हो जाती है.

Also Read: चाणक्य नीति : कहीं आप भी तो ऐसा नहीं हैं? अभी करें तो सुधार नहीं तो टूट कर छलनी छलनी हो जाएगा दिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel