32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Overthinking: क्या आपको भी है ओवरथिंकिंग की शिकायत? बदल डालें यह आदत

Overthinking: ओवरथिंकिंग का सीधा अर्थ है किसी घटना या मामले के बार में लगातार सोचना. कई बार देखा गया है कि ऐसा करने वालों का आत्मविश्वास कम होता है. इससे आपके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है.

Overthinking: ओवरथिंकिंग शब्द सेल्फ एक्सप्लेनेटरी है. इसका मतलब है कि आप किसी भी स्थिति या घटना के बारे में बार-बार सोंचते है जिससे आपको ज्यादा घबराहट और तनाव होता है. ओवरथिंकिंग का सीधा अर्थ है किसी घटना या मामले के बार में लगातार सोचना. कई बार देखा गया है कि ऐसा करने वालों का आत्मविश्वास कम होता है. इसके साथ ही उन्हें नया कुछ करने में काफी डर सा महसूस होता है. ओवरथिंकिंग एक तरह का नकारात्मक विचार प्रक्रिया है. बहुत देर तक किसी चीज के बारे में सोचते रहने से मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है. ऐसे में हम आपको ये बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

तुंरत रिएक्ट करने से बचें

ज्यादा सोचने से कभी भी समाधान नहीं होता. इसलिए कोई भी बात जिससे आपको गुस्सा या दुख पहुंचता हो, उसपर तुंरत रिएक्ट करने से बचने की कोशिश करें. ऐसे में आपको तुरंत घर से बाहर निकलना चाहिए या तुरंत किसी दूसरे काम में अपना दिमाग लगाना चाहिए. हमेशा कुछ नई चीजों को सीखें और जब भी ऐसा हो उन्हीं चीजों को करने की कोशिश करें. इस तरह ये आपके दिमाग की मांसपेशियों को आराम दे सकते हैं.

Also Read: Numerology: इस तारिख पर जन्में बच्चों की किस्मत होती है तेज, भाग्यशाली होते है ये लोग
अपनी उपलब्धियों के बारे में सोचें

कई बार हम अपने भविष्य को लेकर काफि चिंतित होते है. ऐसे में अपने दिमाग की सोच की दिशा बदलते हुए अपने जीवन की उपलब्धियों पर ध्यान लगाएं और अच्छे पलों को याद करें. आप ये सोचें कि आपने अपने जीवन में अभी तक क्या हासिल किया है. आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि आप इस समय जो भी आपके मन को भटका रहे हैं, उससे अधिक आप मजबूत और सक्षम बन रहें हैं.

Also Read: Extra Cheese Lover हो जाएं सावधान, खाने से पहले जान लें ये बड़ी बातें
अपनी गलतियां भूलने की आदत डालें

अक्सर हमसे जब कोई गलती हो जाती है, तब हम उस बारे में ज्यादा सोचने लगते है. उन बातों को बार-बार याद करते हैं. ऐसा करने से आपके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ेगा. ऐसे में आपको इन चीजों को भूलकर आगे बढ़ना चाहिए और दूसरों को माफ करने के लिए खुद सभी चीजों को आसान बनाना होगा. कोशिश करें कि पुरानी बातों को भूल जाएं और आगे को लेकर अच्छा सोचें.

दोस्तों से बात करें, अकेले न रहें

लोग तब ज्यादा सोचते जब वो अकेले होते है. इसलिए जब भी आपको लगे कि आप किसी बात को लेकर ओवरथिंकिंग हो रहे हैं तो किसी से बात कर लें. घर में अगर कोई सदस्य है तो उनसे बात करें, या दोस्तों से बात कर लें. इससे आपको अच्छा महसूस होगा और खुश भी रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें