Numerology: मूलांक के जरिये आप जान सकते हैं कि कौन से व्यक्ति का स्वभाव कैसा होता है. अगर किसी लड़की का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 1 होता है. इस अंक का स्वामी सूर्य है. ऐसी लड़कियां स्वभाव से ही सशक्त और आत्मनिर्भर होती हैं. सूर्य के स्वामी होने के कारण इस मूलांक वाली लड़कियां अक्सर एटीट्यूड वाली होती हैं और अपने पार्टनर पर हावी रहती है.
मूलांक 1 वाली लड़कियों के स्वभाव की होती है खास बातें
- ये लड़कियां किसी के अधीन रहना पसंद नहीं करतीं है बल्कि खुद लीडर बनना चाहती हैं. इस मूलांक की लड़कियां अपने दम पर आगे बढ़ना और जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करना अच्छा लगता है.
- यह आत्मविश्वास से भरी होती है और अगर ये किसी चीज के बारे में ठान लें तो उसे पूरा करके ही दम लेती हैं.
पार्टनर को नचाती है अपने इशारे पर
मूलांक 1 वाली लड़कियों में रिश्तों में कंट्रोल रखना बेहद पसंद आता है. खासकर यह अपने पार्टनर पर बेहद हावी रहती है. ये हमेशा खुले शब्दों में बात करती हैं और उन्हें झूठ या बनावटीपन बिल्कुल पसंद नहीं आता. इनकी पर्सनैलिटी बहुत प्रभावशाली होती है और ये भीड़ में भी अलग नजर आती हैं.
जिद्दी और मानसिक रूप से मजबूत
यदि इनका पार्टनर किसी बात से असहमत होता है तो ये जल्दी झुकती नहीं हैं. इन्हें ऐसा पार्टनर चाहिए जो मानसिक रूप से मजबूत और इंटेलिजेंट हो. ये अपने पार्टनर को हर प्रकार से सपोर्ट करती हैं लेकिन खुद भी पूरा ध्यान और सम्मान चाहती हैं.
Also Read : Numerology Secrets: जानें किस तारीख पर जन्मे बच्चे बनते हैं IAS-IPS और क्या है उनके सफलता का राज
करियर में सफलता
मूलांक 1 वाली लड़कियां अपनी मेहनत और संघर्ष से ऊंचे पदों तक पहुंचती हैं और अपनी पहचान बनाती हैं. ये नई चीजें सीखना और कुछ अलग करना पसंद करती हैं. इन्हें फाइनेंस और बिजनेस में अच्छी समझ होती है इसलिए ये बिजनेस में भी सफल हो सकती हैं.
Also Read : Numerology: इमोशनल होते है इस मूलांक के लोग,फिर भी सफलता चूमती है इनके कदम
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.